Entertainment

बीच पर फ्लोरल बिकिनी में कहर बरपाती दिखीं रकुल प्रीत, एक्ट्रेस के लिए पति जैकी भगवानी ने किया यह काम (Rakul Preet Seen in Floral Bikini on the Beach, Husband Jackky Bhagnani Did This Work for Actress)

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ साउथ फिल्मों की भी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. एक्टर और फिल्म मेकर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. वैसे तो बॉलीवुड के ज्यादातर कपल्स वेकेशन के लिए थाईलैंड या मालदीव जैसे डेस्टिनेशन्स की ओर रुख करते हैं, लेकिन 20 मई को मुंबई में वोट डालने के बाद एक्ट्रेस अपने पति जैकी भगनानी के साथ छुट्टियों के लिए फिजी पहुंच गईं. जहां बीच पर रकुल प्रीत फ्लोरल बिकिनी पहनकर कहर बरपाती दिखीं, इस दौरान उनके पति ने एक्ट्रेस के लिए खास काम किया. आपको बता दें कि अपनी पत्नी के लिए जैकी फोटोग्राफर बन गए और उनकी स्टनिंग तस्वीरों को कैमरे में कैद करने लगे.

आपको बता दें कि रकुल और जैकी शादी के बाद पहली बार एक-दूसरे के साथ वेकेशन पर निकले हैं. अपनी छुट्टियों के लिए उन्होंने थाईलैंड और मालदीव को छोड़कर फिजी आईलैंड को डेस्टिनेशन के तौर पर चुना है. फिजी आईलैंड पर जैकी ने अपनी वाइफ की कई खूबसूरत तस्वीरें क्लिक की हैं, जिन्हें एक्ट्रेस ने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. यह भी पढ़ें: हाथों में हाथ डाले हुए ‘Mr and Mrs’ जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने जिम में दिया पोज, वायरल हुई क्यूट फोटो (Jackky Bhagnani, Rakul Preet Singh Hold Hands As They Pose In a Gym, Watch Viral Cute Photo)

वेकेशन की कुछ तस्वीरों को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वो समंदर किनारे खड़े होकर फ्लोरल बिकिनी में अपने दिलकश अंदाज से फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. तस्वीरों में रकुल प्रीत फ्लोरल बिकिनी में एक से बढ़कर एक पोज़ दे रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लुक को बालों में बन, न्यूड मेकअप और खूबसूरत नेकपीस से कंप्लीट किया है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की खूबसूरत झलकियों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जहां आकाश आत्मा से मिलता है… जब @jackkybhagnani बेस्ट फोटोग्राफर बन जाते हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके पति उनकी तस्वीरों को कैद करने के लिए फोटोग्राफर बन गए और उन्होंने ही इन तस्वीरों को क्लिक किया है.

अपनी स्टिनिंग पिक्चर्स के अलावा रकुल प्रीत ने नारियल पानी की भी तस्वीर शेयर की है, जिसपर कोकोमो लिखा है. आपको बता दें कि कोकोमो फिजी का एक प्राइवेट आईलैंड है, जहां इस समय रकुल प्रीत और जैकी भगनानी एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: शादी के बाद कामाख्या देवी मंदिर पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, पति जैकी भगनानी, पैरेंट्स और सास संग मत्था टेक लिया आशीर्वाद, सामने आईं तस्वीरें (Newly Wed Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Visit Kamakhya Temple With Family, Feel Blessed, Share Beautiful Pics)

गौरतलब है कि कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया और इसी साल फरवरी महीने में सात फेरे लेकर दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. रकुल और जैकी ने धूमधाम से गोवा में शादी रचाई थी, जिसमें दोनों की फैमिली के अलावा बी-टाउन के कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे. शादी के बाद पहली बार दोनों एक-दूसरे के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

आपण नक्की कोणत्या धर्माचे आहोत? सुहानाने शाहरुखला विचारलेला प्रश्न (Which Religion Do We Belong To…’ When Daughter Suhana Khan Asked Question to Shahrukh Khan)

रोमान्सचा बादशाह शाहरुख खानने आपल्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केले आहे. तो वर्षानुवर्षे…

December 9, 2024

प्रिती झिंटाने शेअर केले मुलाचे गोड फोटो, छोटा जय बनवतोय पोळ्या(Preity Zinta’s 3 Year Old Son Jai Became a Chef, Made Rotis with His Little Hands)

बॉलीवूडची डिंपल्ड गर्ल प्रीती झिंटाने तिच्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक उत्कृष्ट चित्रपट केले आहेत, परंतु जीन…

December 9, 2024
© Merisaheli