फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में रणबीर भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन फिल्म में रणबीर का राम बनना (Ranbir Kapoor to play Ram) तय है. अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए शराब और नॉन वेज (Ranbir Kapoor To Give Up Non-Veg Food, Alcohol) को छोड़ने का फैसला लिया है.
रणबीर कपूर इंडस्ट्री के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो अपनी हर फिल्म के लिए खूब मेहनत करते हैं, ताकि वो जो भी किरदार निभाएं, उसे परफेक्ट तरीके से निभा सकें. अब चूंकि वो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में श्रीराम का रोल करने जा रहे हैं, तो इस रोल को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम राम की तरह पवित्र होने के लिए रणबीर कपूर ने ड्रिंक और नॉन वेज त्यागने का फैसला लिया है. रणबीर ऐसा अपनी पब्लिक इमेज के लिए नहीं बल्कि राम के किरदार के साथ न्याय करने के लिए कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार जब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी तब तक रणबीर पूरी तरह से ड्रिंक और नॉनवेज से दूरी बना चुके होंगे. इतना ही नहीं, रणबीर लेट नाइट पार्टी भी नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि पहले खबरें आई थीं कि रणबीर के साथ फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) सीता का रोल निभा सकती हैं, लेकिन ये खबर गलत साबित हुई. अब बताया जा रहा है कि साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी लीड रोल में नजर आ सकती हैं. वह फिल्म में सीता (Sai Pallavi as Sita) का किरदार निभाएंगी. वहीं बताया जा रहा है कि केजीफ एक्टर यश रावण के किरदार में नजर आयेंगे. लक्ष्मण के रोल के लिए अभी कई एक्टर्स के नाम पर चर्चा की चल रही है. फरवरी 2024 से फिल्म की शूटिंग करना शुरू होगी और अगस्त 2024 तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी.
पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो'…
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में…
Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…
सारा अली खान को घूमने का बेहद शौक है. काम से जब कभी फ़ुर्सत मिलती…
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…