रानी की परी हो गई है एक साल की. जी हां हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी चोपड़ा (Rani Mukerji Chopra) और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा की, जो हो गई हैं एक साल की. रानी ने इस मौक़े पर बेटी के नाम एक प्यारा-सा लेटर लिखा है, जिसे यश राज फिल्म्स ने टि्वटर पर शेयर किया है.
रानी ने लिखा है, ”मैं अपनी बेटी आदिरा से बहुत प्यार करती हूं. मैं उसके बिना जी नहीं सकती. उसके आने से मेरी ज़िंदगी बदल गई है. लेकिन एक बेबी को पालना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि आप अचानक से ख़ुद के लिए जीना छोड़कर अपने बच्चे के लिए जीना शुरू कर देते हैं. ऐसा लगता है कि उसने आपको मां के रूप में एक नया जन्म दिया है. मैं रातों में सो नहीं सकती हूं, दिन में भी नहीं सो सकती हूं. मैं फिर उन लाखों मांओं के बारे में सोचने लगती हूं, जिनके बच्चे हैं. क्या उनके साथ भी वही होता है जो मेरे साथ हो रहा है? मैं सभी मदर्स को सैल्यूट करती हूं. मैं भगवान की शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे आदिरा के रूप में अपना आशिर्वाद दिया. मुझे नहीं पता कि मेरी ज़िंदगी के इस पड़ाव पर कोई मुझे समझ सकता है या नहीं, लेकिन मैं अपनी ज़िंदगी जी रही हूं. एक रात में सब कुछ बदल गया, मैं मां बनने के बाद पहले से ज़्यादा शांत हूं, मुझमें धैर्य रखने की क्षमता भी आ गई है. मुझे उम्मीद है कि मैं आदिरा को बिना किसी डर के बहादुरी, अनुशासन के साथ बड़ा कर सकूंगी. मैं चाहती हूं कि हर किसी को उस पर गर्व हो. अगर किसी को न भी हो तो भी मुझे उस पर हमेशा गर्व रहेगा.”
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…