Entertainment

Adorable! Mommy रानी मुखर्जी ने शेयर की बेटी आदिरा के First बर्थडे की तस्वीरें (Mommy Rani Mukerji shares a letter on daughter Adira’s first birthday)

रानी की परी हो गई है एक साल की. जी हां हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी चोपड़ा (Rani Mukerji Chopra) और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा की, जो हो गई हैं एक साल की. रानी ने इस मौक़े पर बेटी के नाम एक प्यारा-सा लेटर लिखा है, जिसे यश राज फिल्म्स ने टि्वटर पर शेयर किया है.

रानी ने लिखा है, ”मैं अपनी बेटी आदिरा से बहुत प्यार करती हूं. मैं उसके बिना जी नहीं सकती. उसके आने से मेरी ज़िंदगी बदल गई है. लेकिन एक बेबी को पालना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि आप अचानक से ख़ुद के लिए जीना छोड़कर अपने बच्चे के लिए जीना शुरू कर देते हैं. ऐसा लगता है कि उसने आपको मां के रूप में एक नया जन्म दिया है. मैं रातों में सो नहीं सकती हूं, दिन में भी नहीं सो सकती हूं. मैं फिर उन लाखों मांओं के बारे में सोचने लगती हूं, जिनके बच्चे हैं. क्या उनके साथ भी वही होता है जो मेरे साथ हो रहा है? मैं सभी मदर्स को सैल्यूट करती हूं. मैं भगवान की शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे आदिरा के रूप में अपना आशिर्वाद दिया. मुझे नहीं पता कि मेरी ज़िंदगी के इस पड़ाव पर कोई मुझे समझ सकता है या नहीं, लेकिन मैं अपनी ज़िंदगी जी रही हूं. एक रात में सब कुछ बदल गया, मैं मां बनने के बाद पहले से ज़्यादा शांत हूं, मुझमें धैर्य रखने की क्षमता भी आ गई है. मुझे उम्मीद है कि मैं आदिरा को बिना किसी डर के बहादुरी, अनुशासन के साथ बड़ा कर सकूंगी. मैं चाहती हूं कि हर किसी को उस पर गर्व हो. अगर किसी को न भी हो तो भी मुझे उस पर हमेशा गर्व रहेगा.”

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024
© Merisaheli