Entertainment

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पपराजी को मिलवाया बेबी दुआ से, मीडिया से की प्राइवेसी की रिक्वेस्ट, क्लिक न करें बेटी की तस्वीरें (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi, request privacy)

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Dipika Padukon) ने हाल ही में मीडिया के लिए मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम (Meet And Greet Programme) होस्ट किया था. इस प्रोग्राम में कपल ने मीडिया के साथ अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं. और मीडिया से अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह (Dua Padukone Singh) को भी मिलवाया.

पिछले साल बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर पर एक प्यारी से बेटी का आगमन हुआ था जिसका नाम कपल ने दुआ पादुकोण सिंह रखा. अभी तक कपल ने apni बेटी का चेहरा दुनिया के सामने रिवील नहीं किया है. दूसरी तरफ मीडिया और कपल के फैंस भी बड़ी बेताबी से न्यू बेबी गर्ल की एक झलक देखने के लिये और उस पर अपना प्यार लुटाने के लिए तरस रहे हैं.

पॉपुलर पपराजी योगेन शाह, सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में आए थे. इस दौरान योगेन शाह ने बताया कि वे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण सिंह से मिले थे. कपल ने उन्हें बेबी गर्ल से मिलवाने के लिए एक मीटिंग होस्ट की थी.

असल में बात यह थी कि दुआ के जन्म के कुछ महीनों बाद कपल के मैनेजर का मीडिया के लोगों को फोन आया था. मीडिया के लोगों के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एक ख़ास कार्यक्रम ‘मीट एंड ग्रीट’ आयोजित किया था. इस प्रोग्राम में उन्होंने सबको बेबी दुआ से मिलवाया था. बेबी गर्ल अपनी मां दीपिका की गोद में थी. रणवीर ने मीडिया के लोगों को बुलाया और बेबी गर्ल का फेस दिखाया. कपल की बेटी अपने माता पिता का मिक्स कॉम्बिनेशन है. दुआ की क्यूटनेस दिल चुरा लेती हैं.

इसी के साथ कपल ने मीडिया से एक स्पेशल रिक्वेस्ट की. कपल ने मीडिया के लोगों से अनुरोध किया कि जब तक वे सहज न हों, तब तक मीडिया के लोग बेबी गर्ल की तस्वीरें क्लिक न करें.

जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण इन दिनों मदर हुड का आनंद ले रही हैं. और बेटी दुआ का पूरा ख्याल रख रही हैं. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ब्यूटी ब्रांड के लिए काम कर रही है और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025
© Merisaheli