Entertainment

‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह ने स्टेज पर उतारी दीपिका पादुकोण की नजर, बीवी पर लुटाया खूब सारा प्यार, एक्टर ने बताया ये उनकी बेटी की डेब्यू फिल्म है (Ranveer Singh showers love on Wifey Deepika Padukone’s poster at Singham Again Trailer launch, Calls this film their baby girl’s debut film)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika  Padukone) 8 सितंबर 2024 को पैरेंट्स बने थे. उन्होंने बेटी को वेलकम (Ranveer Singh- Deepika  Padukone’s baby girl) किया था. पैरेंट्स बनने के बाद दीपिका मेटरनिटी लीव पर हैं और अपने बेबी गर्ल के साथ मदरहूड एंजॉय कर रही हैं. मां बनने के बाद से ही दीपिका मीडिया से दूरी बना ली है. माना जा रहा था कि ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर दीपिका मां बनने के बाद पहला पब्लिक अपीयरेंस दे सकती हैं, लेकिन दीपिका ट्रेलर लॉन्च पर भी नहीं पहुंचीं और रणवीर सिंह इवेंट में पहुंचे और उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि हमेशा की तरह महफिल लूट ली. 

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने आज अपनी अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर लॉन्च (Singham Again Trailer launch) किया. फिल्म में रणवीर सिह, अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं. इस मौके पर न्यू मॉम दीपिका तो नहीं पहुंची, लेकिन पापा रणवीर सिंह पूरे जोश के साथ वहां पहुंचे और वहां स्टेज पर पहुंचते ही रणवीर ने ऐसी हरकत कर दी कि उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है. 

दरअसल रणवीर सिंह जैसे ही स्टेज पर पहुंचे, उनकी नजर लेडी सिंघम यानी दीपिका पादुकोण पर पड़ गई, उन्होंने पहले अपनी बीवी दीपिका पादुकोण को प्रणाम किया, फिर उनकी नजर उतारी और उन्हें किस करते हुए उन पर खूब प्यार लुटाया (Ranveer Singh showers love on Wifey Deepika Padukone). इतना ही नहीं, माइक लेकर वो पैपाराजी के सामने जोर से चिल्लाते हुए बोले – मुलगी झाली रे…

इतना ही नहीं पापा बनकर रणवीर इतने खुश नजर आए कि उन्होंने पैपराजी को पेड़ा खिलाने और पार्टी देने का वादा भी किया और बताया कि ये उनके बेबी गर्ल की डेब्यू फिल्म है. उन्होंने कहा, ” जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी, उस समय दीपिका प्रेग्नेंट थीं और प्रेग्नेंसी में ही शूटिंग कर रही थीं, तो इस लिहाज से ये फिल्म उनकी बेबी गर्ल की डेब्यू फिल्म हुई न.”

रणवीर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाइफ दीपिका और बेटी के प्रति उनके प्यार को देखकर अब लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और उन्हें बेस्ट हसबैंड और बेस्ट फादर का टैग दे रहे हैं. बता दें कि ये सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर 1 नवंबर 2024 को रिलीज हो रही है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024
© Merisaheli