FILM

गलती से एक्टर के लिप्स से लिप टकराने के बाद मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने कर दी थी उल्टी, एक्ट्रेस ने बताई इसकी वजह (Raveena Tandon vomited after accidentally touched actor’s lips by her Lip, Actress Reveal the Reason)

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रवीना टंडन की एक्टिंग के साथ-साथ फैन्स उनकी खूबसूरती के भी कायल हैं. रवीना टंडन अपने करियर के शुरुआती दौर से ही फिल्मों में नो किसिंग पॉलिसी के साथ काम करती हैं, लेकिन एक बार गलती से जब एक्टर के लिप्स से उनके लिप्स टकरा गए थे तो एक्ट्रेस ने उल्टी कर दी थी. हाल ही में इस किस्से को बताते हुए उन्होंने इसकी वजह भी बताई. आइए जानते हैं.

वैसे तो रवीना अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े किस्से फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं, जिनके बारे में जानकर फैन्स भी हैरान हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने शूटिंग के दिनों का किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे एक्टर के होंठों के साथ जब उनके होंठ गलती से टकरा गए तो वो असहज हो गई थीं. यह भी पढ़ें: ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने की शूटिंग के बाद बिगड़ गई थी रवीना टंडन की तबीयत, इसलिए लगवाना पड़ा था इंजेक्शन (Raveena Tandon’s Health Deteriorated after Shooting of Song ‘Tip-Tip Barsa Paani’, She had to Get an Injection)

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रवीना ने अपने साथ हुए एक वाकये को लेकर कहा कि मुझे याद है एक बार मैं मेल एक्टर के साथ थोड़ा रफ सीन कर रही थी, उस दौरान गलती से उनके लिप्स मेरे लिप्स से टकरा गए. हालांकि यह गलती से हुआ था, लेकिन मैं काफी असहज हो गई थी. ऐसे में सीन के बाद मैं अपने कमरे में गई और मैंने उल्टी कर दी, क्योंकि मैं इसे लेकर बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थी.

रवीना ने आगे बताया कि शूटिंग के दौरान जब उनका शॉट पूरो हो गया तो वो ऊपर चली गईं. उन्हें घबराहट महसूस हो रही थी और वो इसे सहन नहीं कर पा रही थीं. ऐसे में गलती से होंठों से होंठ टकराने के बाद उन्होंने अपने दातों को ब्रश किया और सौ बार अपना चेहरा वॉश किया.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी बेटी राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी जल्द ही एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. वहीं जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनकी बेटी राशा भी उनकी तरह नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करेंगी तो इस पर उन्होंने कहा कि ये उसकी मर्ज़ी है. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह को सेट से निकलवाने से लेकर सौतन पर जूस फेंकने तक, रवीना टंडन गुस्से में कर चुकी हैं ऐसे काम (From Getting Ranveer Singh out of the Set to Throwing Juice on Her sautan, Raveena Tandon has Done Such Things in Anger)

गौरतलब है कि राशा जल्द ही अभिषेक कपूर की रोमांटिक फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ अपना डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं रवीना की बात करें तो आखिरी बार उन्हें ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में देखा गया था. इसके अलावा वो जल्द ही कई और प्रोजेक्ट्स में नज़र आएंगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli