Entertainment

बर्थ एनीवर्सरी: परवीन बाबी थी टाइम मैगज़ीन की पहली बॉलीवुड कवर गर्ल (Remembering Mysterious Girl Parveen Babi On Her Birthday)

बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस ऐक्ट्रेस मानी जाने वाली परवीन बाबी (Parveen Babi) का आज है जन्मदिन. अपने जीवन में कई राज़ समेटे रहने वाली परवीन भले ही आज हमारे बीच न हों, लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों के ज़रिए वो हर किसी को याद हैं. परवीन का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात में हुआ था. परवीन बाबी इकलौती संतान थीं. माता-पिता के 14 सालों के इंतज़ार के बाद परवीन का जन्म हुआ. जब परवीन सात साल की थीं, तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. कॉलेज के दिनों से ही वो काफ़ी बोल्ड थीं. जब डायरेक्टर बीआर इशारा ने उन्हें अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में मिनी स्कर्ट पहने और हाथों में सिगरेट पकड़े हुए देखा, उसी वक़्त उन्होंने परवीन को पहली फिल्म का ऑफर दे दिया. साल 1976 में टाइम मैगज़ीन के कवर पेज पर छपने वाली बॉलीवुड की पहली ऐक्ट्रेस बनीं. परवीन की पहली फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी. फिल्म मजबूर उनकी पहली सुपरहिट फिल्म रही, जिसमें परवीन के अपोज़िट अमिताभ बच्चन थे. उसके बाद उन्होंने बिग बी के साथ कई फिल्में कीं. अपने लव अफेयर्स को लेकर भी वो अक्सर सुर्खियों में रहती थीं. उन्होंने शादी नहीं की थी, लेकिन उनका नाम महेश भट्ट, डैनी के साथ जुड़ा था. परवीन सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं. 22 जनवरी 2005 परवीन अपने जुहू के फ्लैट में मृत पाई गईं. उनके घर के बाहर दूध के पैकेट और अखबार दो दिनों से ऐसे ही पड़े हुए थे. उनकी मौत कैसे हुई इस पर भी रहस्य बना हुआ है. बताया जाता है कि वो डायबिटीज़ और पैर की बीमारी गैंगरीन से भी पीड़ित थीं.

आइए, देखते हैं मिस्टीरियस गर्ल परवीन बाबी के 10 गानें.

फिल्म- नमकहलाल

फिल्म- शान

फिल्म- कालिया

फिल्म- खुद्दार

फिल्म- अर्पण

फिल्म- खुद्दार

फिल्म- अमर अकबर एंथनी

फिल्म- सुहाग

फिल्म- कालिया

फिल्म- मजबूर

 

 

 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli