आज ही के दिन सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. लेकिन आज भी इस बात पर यकीन नहीं होता…
आज ही के दिन सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. लेकिन आज भी इस बात पर यकीन नहीं होता है कि हंसता, मुस्कुराता, चांद सितारों की बातें करने वाला एक बेहद टैलेंटेड एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. सुशांत की मौत के एक साल बाद भी उनका परिवार और उनके फैन्स इस दुख से आज तक उबर नहीं पाए हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि चांद तारों के सपने देखने वाले सुशांत सिंह राजपूत जिंदगी से भरे हुए थे. वो अपनी सपनों की लिस्ट बनाते थे. और उनके सपने भी कोई आम सपने नहीं थे, ना ही उन्होंने किसी बड़े बैनर के साथ फ़िल्म करने का सपना देखा था, ना उनका कोई ड्रीम रोल था… वो असाधारण सपने देखते थे, ज़िंदगी को पूरेपन के साथ जीने के सपने देखते थे. अपने हर ख्वाब को पूरा करना का जोश और जज़्बा था उनमें… लेकिन पता नहीं क्यों, कब और कैसे उन्होंने जीने का जज़्बा ही खो दिया और अपने सारे सपने अधूरे छोड़ इस दुनिया से विदा ले लिया…
आज सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर जानते हैं कि उनके 50 सपनों की उस लिस्ट के बारे में जो उन्होंने मौत से कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये लिस्ट सुशांत ने 14 सितंबर 2019 को ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट में शेयर की थी. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा था, ‘MY 50 DREAMS & COUNTING! 123…’ ‘मेरे 50 सपने और गिनती जारी है, 123…’ उन्होंने एक बाद एक 6 ट्वीट करके सपनों की लिस्ट शेयर की थी. इनमें से कुछ सपने वो पूरे कर पाए थे और बहुत सारे अधूरे ही रह गए.
क्या थे सुशांत के अधूरे सपने?
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इस लिस्ट में से कई सपनों को पूरा कर लिया था. लेकिन कुछ सपने वे हमेशा के लिए अधूरे छोड़ गए. उस हंसते-मुस्कुराते, शायद ही कभी उनके चाहने वाले और परिवार भुला पाएगा.
"अरे, आज तो मुझसे कोई डर ही नहीं रहा?" अब तो बादल का ग़ुस्सा सातवें…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में शुमार है.…
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का फैन्स लंबे…
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने पिछले दिनों अपनी मां को तो खोया ही लेकिन इसके…
शेरशाह स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग फेस्टिविटीज़ गोल्डन सिटी जैसलमेर के सूर्यगढ़…
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar) में आम ही नहीं, बल्कि…