बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन प्रोड्यूसर-फैशन डिज़ाइनर रिया कपूर अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ…
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन प्रोड्यूसर-फैशन डिज़ाइनर रिया कपूर अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. रिया कपूर और करण बूलानी की शादी कपूर खानदान के जुहू स्थित बंगले में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में हुई. आइए देखते हैं रिया कपूर और करन बूलानी की शादी की तस्वीरें-
फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर की छोटी बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे ले लिए है. रिया और करण की शादी अनिल कपूर के जुहू वाले बंगले में संपन्न हुई है. शादी का समारोह बहुत ही प्राइवेट रखा गया था. जिसमें केवल फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ही शामिल थे. शादी संपन्न होने के बाद कपल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए देखते है कपल की शादी की तस्वीरें-
बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बीते काफी…
बिग बॉस- 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर को एक बार…
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…