Categories: FILMEntertainment

एक-दूजे के हुए रिया कपूर और करण बूलानी, शादी के बाद सामने आई न्यूलीवेड्स की पहली तस्वीर (Rhea Kapoor And Karan Boolani’s First Photo After Wedding)

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन प्रोड्यूसर-फैशन डिज़ाइनर रिया कपूर अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. रिया कपूर और करण बूलानी की शादी कपूर खानदान के जुहू स्थित बंगले में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में हुई. आइए देखते हैं रिया कपूर और करन बूलानी की शादी की तस्वीरें-

फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर की छोटी बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ सात फेरे ले लिए है. रिया और करण की शादी अनिल कपूर के जुहू वाले बंगले में संपन्न हुई है. शादी का समारोह बहुत ही प्राइवेट रखा गया था. जिसमें केवल फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ही शामिल थे. शादी संपन्न होने के बाद कपल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए देखते है कपल की शादी की तस्वीरें-

और भी पढ़ें: See Viral Photos: ग्रे-ब्लू बिकिनी में मौनी रॉय ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किए सेक्सी कर्व्स और टोंड एब्स (Mouni Roy Raises Temperatures On Social Media In Grey-Blue Bikini, Actress Flaunts Her Sexy Curves And Toned Abs)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli