ऋचा चड्ढा- अली फजल (Richa Chadha and Ali Fazal) पिछले साल पैरेंट्स बने हैं. रिचा चड्ढा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था और इसके बाद से मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. हालांकि अभी तक रिचा ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया का नहीं दिखाया है, लेकिन कपल ने अपनी बेटी (Richa Chadha’s daughter’s name) का नाम रिवील कर दिया था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम जुनैरा इदा फजल (Zuneyra Ida Fazal) रखा है.
जुनैरा का जन्म पिछले साल 16 जुलाई को हुआ था और कल यानी 16 फरवरी को ऋचा व अली की लाडली सात महीने (Richa Chadha-Ali Fazal’s daughter turns 7 months) की हो चुकी हैं. इस खास दिन को पापा अली फजल ने स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया.
अली फजल ने बेटी के सात महीने की होने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ एक बेहद क्यूट तस्वीर (Ali Shares Unseen Picture With Daughter) अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. तस्वीर में गुड्डू भइया अपनी लाडली को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने जुनैरा को सीने से चिपकाया हुआ है और प्यार से मुस्कुरा रहे हैं. जुनैरा भी पापा की गोद में बेहद सुकून में दिख रही हैं.
हालांकि अली फजल ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है और जुनैरा के चेहरे को इमोजी से कवर किया है, लेकिन बेटी संग उनकी बॉन्डिंग देखकर फैंस गदगद हो गए हैं. इस तस्वीर के साथ अली फजल ने दिल को छू लेनेवाला कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “मेरा दिल मेरे हाथों में है. ये उन्होंने (रिचा ने) क्लिक की है. वो ये बॉन्ड समझती है.”
बेटी संग अली की ये क्यूट तस्वीर अब इंटरनेट पर सबका दिल जीत रही है. अपने गुड्डू भइया को पापा के इस रियल लाइफ रोल में देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं और पापा- बेटी की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही अली फजल को अच्छा फादर भी बता रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अली फजल जल्दी ही हॉलीवुड में धूम मचाने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रूल ब्रेकर्स’ 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले अमेरिका में रिलीज के लिए तैयार है. ‘रूल ब्रेकर्स’ के अलावा एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘मिर्जापुर: द मूवी’, निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके अलावा वो राज और डीके की पीरियड ड्रामा सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आएंगे. फजल के पास आमिर खान की फिल्म ‘लाहौर 1947’ भी है, जिसमें उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…