Categories: FILMEntertainment

जब ऋषि कपूर ने रुंधे गले से इस दोस्त को बताया- ‘ठाकुर, मुझे कैंसर हो गया है.’ (Rishi Kapoor Choked About Informing His Cancer Diagnosis To His Friend)

बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके निधन की खबर सुनकर जिस तरह हर किसी को शौक लगा था, ठीक उसी तरह उनके दोस्त राज बंसल को भी लगा था. राज बंसल ऋषि कपूर के कितने अच्छे दोस्त थे, इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब ऋषि कपूर के कैंसर की बात सिर्फ़ उनका परिवार जानता था, तब उन्होंने अपने दोस्त राज बंसल को फ़ोन करके बताना चाहा, लेकिन रुंधे गले के कारण वो कुछ बोल नहीं पाए.

ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके दोस्त राज बंसल ने बताया कि उनके निधन की खबर सुनकर वो अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे. उन्हें गहरा सदमा लगा था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने अपना सबसे अच्छा दोस्त और बड़ा भाई खो दिया है.

राज बंसल ने बताया कि ऋषि कपूर को कैंसर है यह बात मीडिया में बहुत बाद में बताई गई और परिवार ने उनके गुज़रने के बाद ही खुलासा किया कि ऋषि कपूर को ब्लड कैंसर यानी ल्यूकेमिया हो गया था. एक इंटरव्यू में राज बंसल ने बताया कि उन्हें कैंसर होने की बात 2018 में पता चली थी, लेकिन परिवार के अलावा इसके बारे में कोई नहीं जानता था. यह सितंबर 2018 की बात है, जब उन्हें शाम को अमेरिका अपने इलाज के लिए जाना था. उसी दिन उन्होंने मुझे फ़ोन किया, वो मुझे प्यार से ठाकुर कहते थे. उन्होंने कहा, ‘ठाकुर तेरे से एक बात करनी है. लेकिन उनका गला रुंध गया और कोई आवाज़ नहीं निकली. थोड़ी देर बाद बोले, मुझे 5 मिनट में कॉल कर.’

मुझे लगा कुछ तो गड़बड़ है, क्योंकि वो ऐसा कभी नहीं करते. मैंने ठीक 5 मिनट बाद कॉल किया. मैंने कहा, चिंटू सब ठीक तो है न? उनका गला रुंध गया, उन्होंने मुझसे कहा, ठाकुर, अच्छी खबर नहीं है. मुझे कैंसर हो गया है. मैं आज ही अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा रहा हूं.’

आपको बता दें कि ऋषि कपूर और राज बंसल की दोस्ती काफ़ी पुरानी है. राज बंसल राजस्थान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उनकी दोस्ती कितनी गहरी है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा सकते हैं कि जैसे ही न्यूयॉर्क से इलाज कराके ऋषि कपूर मुम्बई पहुंचे, राज उनसे मिलने आ गए.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: बिन ब्याही मां बन चुकी हैं बॉलीवुड की ये 9 एक्ट्रेसेस (9 Bollywood Actresses Who Were Pregnant Before They Got Married)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli