लेडी बॉस रूबीना दिलैक बन गई हैं हॉटनेस क्वीन भी. रूबीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर ये साबित कर दिया कि वो अब गर्मी बढ़ाकर ही रहेंगी. रूबी ने ब्लू बिकिनी में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो वाक़ई बेहद हॉट लग रही हैं.
रूबीना इस तस्वीर में पूल में उतरती नज़र आ रही हैं और वो बेहद ग़ज़ब की हसीन लग रही हैं. उनका बिकिनी फिट फ़िगर देख फैंस के भी होश उड़ गए. उनकी इस तस्वीर पर काफ़ी कमेंट्स आ रहे हैं और कोई उनको हॉटनेस क्वीन तो कोई कह रहा है कि हमारा फ़ोन ही ब्लास्ट हो जाएगा.
रूबीना ने कैप्शन में लिखा है कि छुट्टियों के लिए तरस गई हूं, चाहती हूं सिर्फ़ बीच, बिकिनी और कुछ तस्वीरें! इसके अलावा रूबी ने पिक्चर क्रेडिट भी दिया है और ये क्रेडिट गया है उनके पतिदेव अभिनव शुक्ला को. उन्होंने ही ये तस्वीर खींची है!
बिग बॉस जीतने के बाद रूबी अब फिर शक्ति अस्तित्व के एहसास में नज़र आ रही हैं. वो अपने स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने रिप्ड जींस में कुछ पिक्चर्स शेयर की थीं जिन पर काफ़ी कमेंट आए थे. टीवी शो में तो वो ज़्यादातर ट्रेडिशनल अवतार में ही नज़र आती हैं, ऐसे में उनकी बोल्ड पिक्चर्स का फैंस को काफ़ी इंतज़ार रहता है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…