किसी स्टार को डेट करना अधिकांश लड़कियों का सपना होता है, लेकिन स्टार को डेट करना किसी के लिए फायदेमंद तो किसी के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है. बेशक, हर लड़की अपने पसंदीदा स्टार को डेट करना चाहेगी, लेकिन ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) की गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) को स्टार के साथ दिल लगाने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. जी हां, ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिश्ते के बारे में भला कौन नहीं जानता है, लेकिन हाल ही में सबा आजाद ने अपना दर्द बयां करते हुए खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप के चलते उनका करियर बर्बाद हो गया है और उन्हें काम नहीं मिल रहा है.
पेशे से सिंगर और एक्ट्रेस सबा आजाद कुछ सालों से ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं. उन्होंने हाल ही अपना दर्द बयां करते हुए खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप की वजह से उन्हें वॉयस ओवर के उतने काम नहीं मिल रहे हैं, जितने पहले मिला करते थे. उन्होंने कहा कि वो पिछले कुछ सालों में हुए इस बदलाव से हैरान थीं और उन्होंने इस समस्या की तह तक जाने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग डिनर डेट पर निकले रितिक रोशन, पैपराजी को देखकर गुस्से में दिखाई दिया लव बर्डस (Hrithik Roshan Enjoys Dinner Date With Girlfriend Saba Azad)
सबा ने बताया कि एक दौर ऐसा था जब वो एक महीने में 6-7 वॉयस ओवर करती थीं, लेकिन उन्होंने पाया कि अचानक से उन्हें काम मिलने कम हो गए. सबा की मानें तो उनके साथ ऐसा तब हुआ जब उन्होंने कभी नहीं कहा कि वो नौकरी छोड़ रही हैं या फिर अपनी फीस बढ़ा रही हैं.
अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में सबा ने चर्चा की कि कैसे एक जाने माने निर्देशक ने एक बार उनसे कहा था कि उन्हें लगता है कि अब जब वो ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें वॉयस ओवर जॉब में कोई दिलचस्पी नहीं होगी. सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- ‘ठीक है, आप कल्पना कर सकते हैं कि क्या निहित था… उन्होंने नहीं सोचा था कि मैं वीओ जैसा काम करूंगी, यह देखते हुए कि मैं किसके साथ डेटिंग कर रही हूं.’ बता दें कि सबा निर्देशक को सुपर प्रोग्रेसिव, कूल व्यक्ति भी कहती हैं.
सबा ने यह भी कहा कि लोग यह कैसे मान लेते हैं कि एक सफल पुरुष के साथ रिश्ते में रहने वाली महिला को अब काम करने में दिलचस्पी नहीं हो सकती है. क्या हम वास्तव में अभी भी अंधेरे युग में रह रहे हैं, जहां हम मानते हैं कि एक कामयाब पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला को अपनी मेज पर खाना नहीं रखना पड़ेगा और न ही उसे बिल चुकाना पड़ेगा. क्या वो अपने काम पर गर्व नहीं कर सकती है? यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे शाहरूख खान, सबा आजाद, सुजैन खान सहित ये सेलेब्स, देखें तस्वीरें (SRK, Saba Azad, Sussanne, others attend Hrithik Roshan’s ‘Fighter’ screening)
लोगों की मानसिकता और धारणाओं के कारण नौकरी के अवसर खोने का आरोप लगाते हुए सबा ने कहा कि मैंने तो मूल रूप से अपना पूरा करियर खो दिया, जो मुझे बहुत पसंद था और जिसकी मैंने सराहना की थी, क्योंकि लोगों ने सोचा कि मुझे अब काम करने की जरूरत नहीं है. आखिर में सबा ने कहा कि जब दो मजबूत स्वतंत्र व्यक्ति एक साथ आते हैं तो वो साथ रहने के लिए अपनी पहचान या करियर को नहीं छोड़ते हैं, बल्कि वो हमेशा अपने व्यक्तित्व पर कायम रहते हैं.
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…