Entertainment

रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी में दिखा सितारों का जलवा, सलमान, सोनाक्षी सहित कई स्टार्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक, देखें पिक्स (Salman Khan kick-starts Diwali celebrations at Ramesh Taurani’s bash, parties with Sonakshi Sinha, Neha Dhupia, Preity Zinta)

दिवाली की रौनक शुरू हो गई है. ऐसे में हमारे बॉलीवुड के सितारे भी इस त्योहार का आनंद लेने के लिए पार्टी करनी शुरू कर दी है. कल रात यानी बुधवार की रात को टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तोरानी  ने दिवाली पार्टी दी. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया, प्रीति ज़िंटा, कुणाल खेमू उनकी पत्नी सोहा अली खान, डीनो मोरिया, नेहा धूपिया जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स इस पार्टी की शान बनते दिखाई दिए. इस पार्टी की पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखिए ये पिक्स

बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान पार्टी में कैजुअल टी-शर्ट और जीन्स पहनकर आए. उन्होंने इस पार्टी के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की शुरुआत की

सलमान खान की आगामी फिल्म दबंग 3 में उनकी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा उर्फ रज्जो भी पार्टी में शामिल हुईं. पिंक साड़ी में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं

प्रिटी जिंटा अपने फ्रेंड और को-स्टार डीनो मोर्या के साथ मीडिया को पोज देती हुई

विकि कौशल कुर्ता पायजामा में काफी अलग दिख रहे थे. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म के लिए बहुत वजन घटाया है, जिसके कारण उनका लुक चेंज हो गया है

सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ पार्टी में शामिल हुईं. पिंक कलर के सलवार-सूट में उनका लुक सोबर व एलिगेंट नजर आ रहा था

कुणाल-सारा  नेहा घूपिया और अंगद बेदी के साथ मीडिया को पोज देते हुए. नेहा और अंगद दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहने थे

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ब्लैक कलर की साड़ी में जंच रही थीं

एक्ट्रेस श्रेया सरन अपने पति के साथ पार्टी में शामिल हुईं

एक्ट्रेस रकुल प्रीत वाइट और पिक लहंगा-चोली में कमाल की दिख रही थीं

ड्रीम गर्ल की एक्ट्रेस नुसरत बरूचा अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए

एक्ट्रेस डेज़ी शाह ने भी ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी

चंकी पांडे भी इस पार्टी में शामिल हुए

बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ पार्टी का हिस्सा बनीं

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli