बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के प्रीमियर की डेट की घोषणा भी हो गई है. बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का प्रीमियर 17 जून को होगा.
बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 जल्द ही शुरू हो रहा है. इसका दूसरा टीज़र आउट हो गया है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इसी के साथ रियलिटी शो के प्रीमियर की डेट की अनाउंसमेंट हो गई है.
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन 17 जून से स्ट्रीमिंग के लिए रेडी है. कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो के मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का एक नया टीज़र ऑनलाइन शेयर किया है. इस वीडियो के शुरू में कैमरे की तरफ देखते हुए शो के होस्ट सलमान खान कहते हैं – “इस बार इतनी लगेगी की आपकी मदद लगेगी.”
इस वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान को कुछ डांसर्स के साथ “बिग बॉस ओटीटी एंथम” पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान पूरे वाइट आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. और डांसर्स ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं.
जियो सिनेमा के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑफिसियल हैंडल पर टीजर को में कैप्शन लिखा- सभी के फेवरेट @beingsalmankhan भारत के बिगेस्ट शो बिग बॉस को ओटीटी पर वापस लाने के लिए तैयार है. और इस बार लगाएंगे भी आप, और बचाएंगे भी आप #BBOTT2 एंथम ड्रॉप के लिए बने रहें। #BBOTT2onJioCinema 17 जून से मुफ्त स्ट्रीमिंग. #बिगबॉसOTT2”
महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…
वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…
बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पॉप्युलर हुई रीता रिपोर्टर उर्फ़ प्रिया आहूजा…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…
भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…