Categories: FILMTVEntertainment

सलमान खान ने शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लेटेस्ट प्रोमो, लम्बे बालों में एक्टर का किलर लुक देख हैरान रह जायेंगे आप! (Salman Khan’s Shares NEW Promo of ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ out! Actor’s Killer Look With Long Hair Will Leave You Stunned)

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया लुक टीजर शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान के लुक की जमकर चर्चा हो रही है. लंबे बाल और दाढ़ी में सलमान खान का स्वैग फैंस  को क्रेज़ी कर रहा है. इस टीजर वीडियो में सलमान खान का किलर लुक जितना जबरदस्त है, उसका बैकराउंड भी उतना ही पावरफुल है.

हाल ही में  सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म  ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का पहला टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. इस टीज़र में सलमान आँखों में सनग्लास लगाए, लंबे बालों और ढाढ़ी, कानों में बालियॉं, हाथ पर ब्रेसलेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने कैमरे की तरफ देखते हुए अपने किलर लुक को फ्लॉन्ट किया है, इस वीडियो में सलमान की वॉक से लेकर उनकी बाइक राइडिंग स्टाइल को देखकर ने फैंस  काफी एक्साइटेड हो रहे हैं

लगभग एक मिनट वाले इस टीजर वीडियो की शुरुआत में लद्दाख से होती है. लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते हुए सलमान खान की एंट्री होती है. अगले सीन  में सलमान का लक्की चार्म  यानि उनका ब्रेसलेट नजर आता है. फिर वॉक करते हुए सलमान खान अपने लंबे बालों के साथ कैमरे को लुक देते हैं.

सोशल मीडिया पर सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का टीजर जमकर वायरल हो रहा है. भाईजान का नया अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कमेंट बॉक्स में यूजर्स फिल्म के टीजर और सलमान के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.

इस टीज़र वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान कैप्शन लिखा, ‘किसी का भाई किसी की जान.’ उनके प्रोडक्शन हाउस, सलमान खान फिल्म्स ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अभी तक फिल्म की रिलीज डेट पता नहीं चली है और टीजर में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.

 जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान ने 26 अगस्त को  बॉलीवुड में 34 साल पूरे कर लिए हैं.  इस मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एक छोटी सी झलक दिखाई है. और फैंस ने इस टीज़र वीडियो को पसंद कर सलमान के प्रति अपना प्यार दिखाया है.

 और भी पढ़ें: मॉम नीतू कपूर के साथ रणबीर कपूर ने किया गणपति विसर्जन, आरती करते हुए एक्टर का वीडियो हुआ वायरल (Ranbir Kapoor Performs Ganpati Visarjan In Mumbai With Mom Neetu Kapoor, Watch Viral Video)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli