Entertainment

मां बननेवाली हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, शेयर किए गोदभराई के पिक्स (Sameera Reddy Shares Godh Bharai Photos)

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) जल्द ही मां बननेवाली हैं. हाल ही में उनकी गोदभराई (Godh Bharai) की रस्म हुई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी गोदभराई के पिक्स शेयर किए हैं, जो बेहद ख़ूबसूरत हैं. आपको बता दें कि जुलाई में समीरा अपने सेकेंड बेबी को जन्म देनेवाली हैं. अपनी गोदभराई के अवसर पर समीरा ने पीले रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. जिसमें वे बहुत प्यारी दिख रही थीं.  समीरा ने गोदभराई में पहले अपने ओवरऑल लुक पर पूरा ध्यान दिया था. इस फंक्शन के लिए समीरा का मेकअप सुप्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने किया. समीरा की गोदभराई को ट्रेडिशनल तरीक़े से ही पूरा किया गया.  इस ख़ास अवसर पर वे अपने बेटे हंस वरडे और पति अक्षय वरडे के साथ बेहद ख़ुश नज़र आईं. इस दौरान समीरा ने फोटोशूट भी कराया. परिवार के बीच मस्ती मजाक करते हुए समीरा काफ़ी खुश दिख रही थीं. समीरा की गोदभराई की रस्म के बाद सभी ने लजीज खाने का लुत्फ़ उठाया. ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी. जिसमें सिर्फ़ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. समीरा ने पति व बेटे के साथ पिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘दिल से निकली हंसी और ये मुस्कुराहटें मुझे ज़िंदगी भर ख़ुश रखने के लिए काफ़ी हैं. मेरी गोदभराई की ख़ुशी.’ आप भी देखें गोदभराई के पिक्स…
 हाल ही में समीरा गोवा में अपना बेबीमून इंजॉय करती दिखी थीं. इस वेकेशन के दौरान समंदर किनारे बेबी उन्होंने अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. उनके बेबीमून की तस्वीरें भी सोशल मीडिया छाई रही थीं. उनकी कुछ तस्वीरों को देखने के बाद यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. समीरा ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया. समीरा ने लिखा, ‘जो लोग सतह पर तैरते हैं उन्हें इंसान की आत्मा की गहराई का अंदाज़ा ही नहीं होता.’ यानी कि ट्रोल करने वाले इस बेहद ख़ूबसूरत ज़ज्बात से
अंजान हैं.

बता दें कि 2014 की 21 जनवरी को समीरा रेड्डी ने बिजनेसमैन अक्षय वरडे से शादी रचाई थी. अक्षय Vardenchi Motorcycles के को-ओनर हैं. ये कंपनी मोटर बाइक को कस्टमाइज करती है. समीरा और अक्षय की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. जब अक्षय ने समीरा को बाइक चलाते देखा तो वो उन्हें दिल दे बैठे थे. दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया.  इसके बाद शादी का फैसला लिया. शादी मराठी रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद 25 मई 2015 को समीरा ने पहले बच्चे यानी हर्ष वरडे को जन्म दिया था. समीरा बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर पहचानी जाती हैं. उन्होंने मुसाफिर, तेज, दे दना दन, मैंने दिल तुझको दिया, रेस, डरना मना है, वन टू थ्री, नक्शा, आक्रोश, चक्रव्यू, नो एंट्री जैसी फिल्में दी हैं. समीरा ने हिंदी फिल्‍मों के साथ कई तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्‍नड़ और बंगाली फिल्‍मों में भी काम किया है. हालांकि शादी के बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है.

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कविता- मेरा अब जी नहीं लगता… (Poetry- Mera Ab Jee Nahi Lagta…)

हज़ारों जतन करती हूं मैं लाखों यतन करती हूं बहुत हंसती-हंसाती हूं मैं यूं ही…

June 24, 2025

कहानी- जीवन सरिता (Short Story- Jeevan Sarita)

"... घटनाएं कब-किसकी ज़िंदगी में कौन सा पार्ट निभाएंगी, यह कोई भी नहीं जानता. हां,…

June 24, 2025
© Merisaheli