Entertainment

सना खान फिर हुईं प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर अनाउंस की सेकंड प्रेग्नेंसी, लिखा- हमारी फैमिली तीन से चार होने वाली है (Sana Khan is expecting second Baby, Actress announces second pregnancy on social media, wites- Our family of three is joyfully growing to four)

कभी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी हॉटनेस का तड़का लगानेवाली बिल्लो रानी सना खान kSana Khan) अब शो बिज़ को टाटा बाय बाय कह चुकी हैं और अनस सैय्यद (Anas Saiyad) से निकाह के बाद पर्सनल लाइफ में बेहद खुश हैं. निकाह के तीन साल बाद जुलाई 2023 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने सैय्यद तारिक जमील रखा है. उनका बेटा अभी डेढ़ साल का भी नहीं हुआ है और सना खान दोबारा प्रेग्नेंट (Sana Khan is expecting second Baby) हो गई हैं और प्रेग्नेंसी की न्यूज उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

जी हां, सना खान दोबारा मां बनने वाली हैं. उनके घर दोबारा गुड न्यूज आनेवाली है.  शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने खुद ये गुड न्यूज (Sana Khan announces second pregnancy on social media) शेयर की. सना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि बहुत जल्द उनकी फैमिली तीन से चार होने वाली है, उनके घर एक नया मेहमान जल्द आने वाला है. 

उन्होंने लिखा, “अल्लाह के रहम से हम तीन की फैमिली अब चार होने जा रही है. अल्हम्दुलिल्लाह, हमारा नन्हा मेहमान आने वाला है. सैयद तारिक जमील बड़े भाई बनने के लिए एक्साइटेड हैं.” सना ने कैप्शन में लिखा, “सना खान ने कैप्शन में लिखा है, “अल्हम्दुलिल्लाह, या अल्लाह, मुझे अपनी (पावर) से एक अच्छी औलाद दें. बेशक आप ही दुआएं सुननेवाले हैं, ऐ मेरे अल्लाह, हमें हमारे पार्टनर और हमारे बच्चों को शांति दे और हमें अल्लाह से डरने वाला बनाए रखना.”

बता दें कि सना खान ने कुछ साल पहले अचानक एक्टिंग को अलविदा करके सबको हैरान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 2020 में सूरत के बड़े बिज़नेसमैन मौलाना अनस सैयद से गुपचुप शादी रचा ली थी. शादी के तीन साल बाद सना ने पिछले साल 5 जुलाई को बेबी बॉय को जन्म दिया था. अब पहले बच्चे के जन्म के डेढ़ साल बाद सना दोबारा मां बनने जा रही हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

दैवाधीन (Short Story: Daivadhin)

पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…

November 22, 2024

कहानी- अंततः (Short Story- Antatah)

"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…

November 22, 2024

द्राक्षं खा आरोग्य जपा (Eat Grapes And Take Care Of Health)

आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…

November 22, 2024
© Merisaheli