Categories: FILMEntertainment

नरगिस दत्त की 40 वीं पुण्यतिथि,उन्हें याद कर भावुक हुए संजय दत्त (Sanjay Dutt gets Emotional On Mother Nargis Dutt’S 40th Death Anniversary)

बॉलीवुड की खूबसूरत और बेमिसाल अभिनेत्री नरगिस को इस दुनिया से अलविदा कहे 40 साल हो चुके हैं लेकिन एक दिन भी ऐसा नहीं जाता…

बॉलीवुड की खूबसूरत और बेमिसाल अभिनेत्री नरगिस को इस दुनिया से अलविदा कहे 40 साल हो चुके हैं लेकिन एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब उनके बेटे और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त उन्हें याद नहीं करते. नरगिस की 40 वीं बरसी पर संजय दत्त ने अपनी माँ नरगिस दत्त को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. नरगिस दत्त की इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में उनके साथ संजय दत्त भी नज़र आ रहे हैं जो उनके बचपन की तस्वीर है. इसी के साथ भावुक होकर संजय दत्त ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है ,’एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब मैं आपको मिस नहीं करता माँ!’

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्टर संजय दत्त खास मौकों पर ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. संजय दत्त का इंस्टाग्राम अकॉउंट उनके पिता सुनील दत्त और माँ नरगिस दत्त की पुरानी तस्वीरों से भरा हुआ है…जो उनकी सुनहरी यादों में शामिल हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

नरगिस दत्त ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में दी थीं.उन्हें अपने समय की दिग्गज अभिनेत्रियों में माना जाता था. नरगिस ने साल 1958 में सुनील दत्त से शादी कर ली. के बाद नरगिस दत्त कैंसर से जूझ रही थी और आखिरकार उन्होंने ज़िंदगी से हार मान ली और ३ मई 1981 को उनका निधन हो गया.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

संजय दत्त अपनी माँ के बेहद करीब थे. नरगिस दत्त के जाने के बाद संजय बिलकुल टूट से गए थे.ये संजय और नरगिस के बीच का गहरा प्यार ही है की संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त को मॉम कहकर बुलाते हैं क्यूंकि मान्यता दत्त में उन्हें अपनी माँ नरगिस की झलक दिखाई देती है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि संजय दत्त के जीवन पर एक फिल्म ‘ संजू’ भी बनी थी जिसमे संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था.फिल्म ‘संजू’में भी संजय दत्त और नरगिस दत्त के बीच की बॉन्डिंग को काफी खूबसूरत तरीके से दिखाया था.नरगिस दत्त को गुजरे 40 साल हो चुके हैं संजय दत्त और उनके परिवार के लिए नरगिस का जाना एक बड़ी क्षति तो थी ही लेकिन बॉलीवुड ने भी उस समय अपना एक नायाब सितारा खो दिया था.

Recent Posts

‘गैसलाइट’ के थ्रिलर पर भारी पड़ा ‘भोला’ का एक्शन (Movie Review- Bholaa & Gaslight)

अजय देवगन एक्शन किंग है, इसमें कोई दो राय नहीं और अपने इसी जलवे को…

लघुकथा- घर का भोजन (Short Story- Ghar Ka Bhojan)

सहेली को कुछ आश्चर्य हुआ और उसने पूछा, “ऐसा क्यों? पहले तो तुम इन्हें पूरा…

40+ फेयरनेस फेस मास्क और ब्यूटी फूड जो मिनटों में बनाएंगे गोरा (40+ Fairness Mask And Beauty Food For Fair And Glowing Skin)

सांवले रंग के चलते अगर आपकी पर्सनैलिटी भी डल नज़र आती है… अगर आप भी…

© Merisaheli