Entertainment

सान्या मल्होत्रा ने गुडगांव में ख़रीदा 4 BHK घर, किया गृहप्रवेश, एक्ट्रेस ने शेयर कीं पूजा की तस्वीरें (Sanya Malhotra Performs ‘Griha Pravesh’ Puja At Her New 4 BHK Home In Gurgaon, Shares Photos)

जल्द ही सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म कटहल सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. लेकिन फिल्म की रिलीज़ से पहले  एक्ट्रेस ने गुडगाँव में 4 BHK वाला नया घर खरीद लिया. एक्ट्रेस अपने इस नए घर में अपने फैमिली के साथ रहेंगी.

अपने छोटे से एक्टिंग करियर में सान्या मल्होत्रा ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी खास जगह बनाई है. हालांकि एक्ट्रेस ने गिनी चुनी फिल्मों में काम किया, लेकिन जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें अपनी बेहतरीन  एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया है.

सान्या की आगामी फिल्म कटहल जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फिल्म की रिलीज़ से पहले एक्ट्रेस ने अपने और अपनी फैमिली के लिए गुडगाँव में चार बेडरूम वाला घर ख़रीदा है. जैसे ही एक्ट्रेस को अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त मिलेगा, वे अपनी फॅमिली के साथ यहां आकर स्पेंड करेंगी.

फिलहाल तो एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने गृहप्रवेश की झलकियां दिखाई हैं. पहली तस्वीर में वाइट साड़ी पहने हुए घर के अंदर प्रवेश कर रही हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- नया घर! इसके अलावा एक्ट्रेस ने पूजा की और भी तस्वीरें इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं.

बता दें कि सान्या मल्होत्रा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने होम टाउन से अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन शुरू किया है. सान्या अपनी अपकमिंग फिल्म पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024
© Merisaheli