Categories: FILMEntertainment

करीना कपूर ने घर पर मनाई लोहड़ी, सेलिब्रेशन के लिए पापा सैफ अली खान के घर पहुंचे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, शेयर कीं तस्वीरें (Sara Ali Khan And Ibrahim Ali Khan Visit Dad Saif Ali Khan, Kareena Kapoor At Home On Lohri, See Photos)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली और उनके छोटे भाई लोहड़ी सेलिब्रेट करने के लिए अपने पापा सैफ अली खान और करीना कपूर के मुंबई स्थित घर पर स्पॉट हुए. लोहरी सेलिब्रेशन के बाद सारा और इब्राहिम ने पैपराजी को जमकर पोज़ दिए.

बॉलीवुड के मोस्ट पॉप्युलर भाई-बहन सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की जोड़ी लोहड़ी मनाने के लिए अपने पापा सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पहुंची.

लोहड़ी के अवसर पर दोनों भाई बहन को उनके पापा सैफ अली खान के घर पर स्पॉट किया गया.

लोहरी सेलिब्रेशन के साथ सारा और इब्राहिम ने करीना कपूर, तैमूर और जेह के साथ फन टाइम स्पेंड किया.

पापा सैफ अली के घर जाते हुए सारा और इब्राहिम की तस्वीरों को पैपराजी क्लिक किया. इस दौरान  सारा और इब्राहिम कार में आते हुए नज़र आए.

फिर लोहड़ी सेलिब्रेशन के बाद जब सारा और इब्राहिम वापस लौटे तो उन्होंने पैपराजी का हाथ हिलाकर और मुस्कुराकर वेलकम किया.

इन तस्वीरों में सारा व्हाइट क्रॉप टॉप-पिंक शॉट्स और कलरफुल प्रिंट जैकेट पहने हुए नज़र आईं. साथ में सारा ने टोटे बैग भी कैरी किया हुआ था. उनके भाई इब्राहिम ग्रे टीशर्ट और वाइट पैंट पहने हुए दिखाई दिए.

इन तस्वीरों में सारा व्हाइट क्रॉप टॉप-पिंक शॉट्स और कलरफुल प्रिंट जैकेट पहने हुए नज़र आईं. साथ में सारा ने टोटे बैग भी कैरी किया हुआ था.

उनके भाई इब्राहिम ग्रे टीशर्ट और वाइट पैंट पहने हुए दिखाई दिए. उनके हाथ में एक फाइल भी थी, ऐसा लग रहा है जैसे कोई स्क्रिप्ट हो.

लोहड़ी से पहले सारा और इब्राहिम नया साल मनाने के लिए लंदन और इंग्लैंड गए थे. एक्ट्रेस ने वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: ये ‘आंखों की गुस्ताखियां’ शायद ही माफ़ हो… (Movie Review: Aankhon Ki Gustaakhiyan)

प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं…

July 12, 2025

कहानी- इश्क़ (Short Story- Ishq)

सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…

July 12, 2025

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025
© Merisaheli