Entertainment

छोटे पर्दे की सिमर कर रही हैं इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ! ( Sasural simar ka Fame Deepika kakkar Bollywood Debut with Paltan)

छोटे पर्दे की मशहूर नागिन मौनी रॉय जल्द ही फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के अपोज़िट नज़र आएंगी. इसके अलावा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी आलिया और रणबीर कपूर के साथ मौनी का जलवा दर्शकों को देखने को मिलेगा.  मौनी रॉय के नक्शे कदम पर चलते हुए टीवी की एक और मशहूर बहू अब बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री को तैयार है.

जी हां, घर-घर में सिमर के नाम से मशहूर ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर की भूमिका अदा कर चुकी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ अब जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आएंगी. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वो जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.  उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पलटन’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि जेपी दत्ता की फिल्म से करियर की शुरूआत करना मेरे लिए गर्व की बात है.

इस फिल्म में सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. लेकिन बात करें दीपिका की तो वो अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. आपको बता दें कि फिल्म पलटन बॉर्डर पर तैनात जवानों के प्यार और उनके पारिवारिक रिश्तों की कहानी पर आधारित है. इसके साथ ही युद्ध के दौरान जवानों के भाईचारे को इस फिल्म में दिखाया जाएगा.

बता दें कि ससुराल सिमर का में सिमर की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों को जीतनेवाली दीपिका अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम को काफी समय से  डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने यह शो छोड़ दिया है लेकिन उनके फैन्स अब यह जानने को बेताब हैं कि यह लव बर्ड कब शादी के बंधन में बंधता है.

यह भी पढ़ें: मूवी रिव्यू- PADMAN देखकर पीरियड्स को लेकर बदल जाएगा आपका नज़रिया !

[amazon_link asins=’B075SY6W4Z,B078L3QWG5,B078R2R7LW,B07968WSMS’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e76ac0c3-0e22-11e8-b64c-eb6e9a807fd3′]

Meri Saheli Team

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli