Entertainment

शहीर शेख दूसरी बार बने पिता, पत्नी ने दिया दूसरी बेटी को जन्म, दिखाई बेबी गर्ल की झलक (Shaheer Sheikh And Ruchika Kapoor Blessed With Second Baby Girl, Ruchika Shares Glimpse Of Cute Baby Girls, Reveals Name)

टीवी की दुनिया से लगातार गुडन्यूज सामने आ रही हैं. हाल ही में रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ट्विन बेबी गर्ल्स की मां बनी हैं और अब महाभारत एक्टर शहीर शेख (Sha7uuuuheer Sheikh)  ने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है. उनके घर भी गुड न्यूज आई है. एक्टर दूसरी बार पापा बन गए (Shaheer Sheikh becomes father) हैं. उनकी वाइफ रुचिका कपूर (Ruchika Kapoor)  ने बेबी गर्ल को जन्म (Ruchika Kapoor welcomes baby girl) दिया है और सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके ये गुड न्यूज फैंस को दी है. साथ ही बेटी का नाम भी रिवील किया है.

रुचिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी बड़ी बेटी अपनी न्यू बोर्न बहन पर प्यार उड़ेलती नजर आ रही हैं. इस क्यूट सी फोटो के साथ रुचिका ने ये गुड न्यूज भी शेयर कर दी है. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में शहीर की वाइफ रुचिका ने अपनी दूसरी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है. रुचिका ने अपनी दोनों लिटिल प्रिंसेस की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-  बहन होने की दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. अनाया और कुदरत. 

हालांकि रुचिका ने डायरेक्टली दोबारा मां बनने को लेकर कुछ भी नही लिखा है. लेकिन ये पोस्ट सामने आने के बाद से ही फैंस कपल को लगातार बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही उनकी प्रिंसेस को प्यार और ब्लेसिंग्स दे रहे हैं. 

बता दें कि 39 साल के शहीर ने 2020 में रुचिका संग शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद ही 2021 में कपल बेबी गर्ल के पैरेंट्स बन गए थे. और अब शादी के तीन साल के अंदर ही कपल दूसरी बार गुपचुप पैरेंट बन गए हैं. हालांकि उन्होंने अब तक अपनी दोनों ही बेटियों का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन फैंस उनके लिए बेहद खुश हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli