Uncategorized

साइबर सिक्योरिटी पर मुंबई पुलिस के फनी मीम्स पर शाहिद कपूर ने किया ऐसे रिएक्ट (Shahid Kapoor Reacts To Mumbai Police’s Hilarious Meme On Cyber-Security)

हाल ही में मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फनी मीम्स शेयर किया है. ये फनी मीम्स शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट से शेयर किया गया है. एक्टर ने मुंबई पुलिस के इस फनी मीम्स अपना रिएक्शन दिया है.

सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस ने एक हिलेरियस मीम्स शेयर किया है. इस हिलेरियस मीम्स में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की आइकोनिक फिल्म जब वी मेट और सिलियन मर्फी की ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ की तस्वीरें हैं. मुंबई पुलिस द्वारा शेयर किए गए इस हिलेरियस मीम्स का उद्देश्य यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करने के बारे में जागरूकता फैलाना है.

मुंबई पुलिस द्वारा शेयर किये हिलेरियस मीम्स पर जेर्सी एक्टर शाहिद कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल मामला यह है कि साइबर अटैक से अपने आप को सेफ रखने के लिए हर अकाउंट के लिए यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करने और उसके महत्व के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फनी मीम्स शेयर किया.

मुंबई पुलिस ने इस हिलेरियस मीम्स को अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम पेज पर शेयर किया है. जहां पर मुंबई पुलिस ने शहीद कपूर के जब वी मेट’ के करैक्टर की तुलना सिलियन मर्फी के ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के कैरेक्टर से की.

फिल्म जब वे मेट में जहां शाहिद कपूर आदित्य नाम के लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं मर्फी ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ में थॉमस शेल्बी का किरदार निभा रहे हैं. हालाँकि फिल्म और सीरीज़ एक दूसरे से कहीं भी मैच नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस मीम में आदित्य और शेल्बी के पात्रों के बीच जबर्दस्त समानता नज़र आ रही है.

मीम्स में शाहिद और सिलियन बिलकुल एक जैसे दिखाई दे रहे हैं और उनकी तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा- आपका पासवर्ड ‘शेल्बी’ सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग है. इस बीच आपका पासवर्ड. मुंबई पुलिस के इस फनी मीम्स को देखकर शाहिद कपूर अपनी हंसी नहीं रोक सके और उन्होंने आप रिएक्शन देते हुए कई हंसने वाले इमोजी के साथ शेयर किया.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli