Entertainment

सोनाक्षी सिन्हा को अपनी जायदाद से फूटी कौड़ी भी नहीं देंगे शत्रुघ्न सिन्हा, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान (Shatrughan Sinha Will Not Give Even a Penny From His Property to Sonakshi Sinha, You Will be Surprised to Know The Real Reason)

बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (SonakshI Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) 23 जून को शादी के बंधन में बंधे हैं, लेकिन कपल की शादी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पहले खबर थी कि सिन्हा परिवार इस शादी से खुश नहीं है, लेकिन इन खबरों के बीच पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और मां पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) अपनी बेटी की शादी में शामिल हुए, जबकि उनके भाई लव और कुश नजर नहीं आए. वहीं सोनाक्षी की शादी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें वायरल फीवर हुआ था. सिन्हा परिवार से जुड़ी इन खबरों के बीच ऐसी खबर भी सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी को जायदाद से फूटी कौड़ी भी नहीं देगें, आइए जानते हैं इसकी वजह…

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोनाक्षी अपने पैरों पर खड़ी हैं और उनके पास आज अपना खुद का एक अपार्टमेंट भी है, जहां उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी की थी. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के पास दौलत की कोई कमी नहीं है और वो अरबों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, लेकिन उनकी प्रॉपर्टी में कहीं भी बेटी का नाम नही है और उन्होंने अपनी सारी संपत्ति पत्नी व बेटों के नाम कर रखी है. यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की शादी में न आने को लेकर भाई लव सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा परिवार हमेशा पहले आएगा (Brother Luv Sinha Broke His Silence on Not Coming to Sonakshi Sinha’s Wedding, Said – My Family Will Always Come First)

एक बार खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि वो अपनी जायदाद से फूटी कौड़ी भी नहीं देंगे. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि उनकी बेटी अपने पैरों पर खड़ी हो गई हैं. वह आजाद हैं और इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा था कि सोनाक्षी सिन्हा इतनी काबिल हैं कि उन्हें किसी चीज की जरूरत नहीं है और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने पिता शत्रुघ्न को 11.58 करोड़ और मां पूनम सिन्हा को 4.77 करोड़ रुपए उधार दिए थे, जिसे बाद में उनके माता-पिता ने चुका दिया था.

भले ही सोनाक्षी की शादी को लेकर सिन्हा परिवार में अनबन की खबरें सामने आईं, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा न सिर्फ अपनी बेटी की शादी में शामिल हुए, बल्कि उन्होंने एक्ट्रेस का कन्यादान भी किया. इसके साथ ही शत्रुघ्न ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सबका धन्यवाद दिया था और इस शादी को सदी की शादी बताया था. यह भी पढ़ें: शादी के पांच दिन बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पहुंचे अस्पताल, वीडियो देख फैन्स ने पूछा- कोई गुड न्यूज है क्या? (Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Reached Hospital After 5 Days of Marriage, After Watching Video, Fans Asked- Is There Any Good News?)

वहीं लव सिन्हा ने अपनी बहन की शादी में न शामिल होने को लेकर शादी के एक हफ्ते बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसकी वजह बताई है. उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि कारण बहुत स्पष्ट है कि मैं इसमें क्यों शामिल नहीं हुआ और चाहे कुछ भी हो, मैं कुछ लोगों के साथ नाता नहीं रखूंगा. उन्होंने अपनी बहन की शादी से पहले भी साफ तौर पर बताया था कि इस मामले में उनकी कोई टिप्पणी या भागीदारी नहीं है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli