Entertainment

‘वो बहुत ही इनसिक्योर औरत है…’ जब रवीना टंडन की सौतन ने उनके लिए कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने ऐसे किया था रिएक्ट (‘She is Very Insecure Woman…’ When Raveena Tandon’s Soutan Said This for Her, Actress Reacted Like This)

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम 90 के दशक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार हुआ करता था, लेकिन आज भी उनके लिए फैन्स के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है. अपने फिल्मी करियर के दौरान रवीना का नाम अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे एक्टर्स के साथ भी जुड़ा था. हालांकि उन्होंने बिजनेसमैन अनिल थडानी को अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर चुना, जिन्होंने नताशा सिप्पी से तलाक लेकर रवीना का हाथ थामा था. वहीं अनिल थडानी की पहली पत्नी और रवीना की सौतन नताशा सिप्पी ने एक बार एक्ट्रेस के लिए कहा था कि वह बहुत ही इनसिक्योर औरत है. उनके इस स्टेटमेंट का एक्ट्रेस ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया था.

जी हां, रवीना टंडन से शादी करने से पहले अनिल थडानी ने नताशा सिप्पी से शादी की थी, लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद एक इंटरव्यू में नताशा सिप्पी ने रवीना टंडन को एक इनसिक्योर वुमन बताते हुए कहा था कि अगर एक्ट्रेस को अपने पति पर भरोसा नहीं है तो वो इसमें क्या कर सकती हैं? यह भी पढ़ें: VIDEO: मुश्किल में फंसी रवीना टंडन, ड्राइवर पर लापरवाही और एक्ट्रेस पर लगा नशे में धुत्त होकर तीन महिलाओं से मारपीट करने का आरोप (VIDEO: Raveena Tandon in Trouble, Driver Accused of Negligence and Actress Accused of Assaulting Three Women While Drunk)

बता दें कि गुस्से में आकर रवीना टंडन ने एक पार्टी में अपनी सौतन नताशा के ऊपर जूस फेंक दिया था और इस वाकये के बाद जब नताशा ने उन्हें इनसिक्योर औरत बताया, तब उन्होंने इस वाकये के बाद अपना पक्ष भी रखा था. रवीना ने कहा था कि उन्हें नताशा पर जूस फेंकने का कोई अफसोस नहीं है.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पति अनिल उनके लिए भगवान हैं और पिता के बाद उनकी लाइफ के सबसे अच्छे इंसान वही हैं. रवीना ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि वह किसी को भी यह अधिकार नहीं देती हैं कि कोई उनके भगवान यानी पति को कुछ भी कहकर चला जाए. वह ऐसा कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगी.

रवीना ने आगे कहा था कि अगर कोई उनके पति अनिल थडानी की बेइज्जती करता है तो ऐसा करना उनकी बेइज्जती करने के समान ही है, इसलिए वो किसी की तरफ से भी इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं करेंगी. बता दें कि अनिल थडानी से तलाक के बाद रवीना टंडन ने उन्हें संभाला था और तलाक के दर्द से बाहर आने में उनकी मदद की थी. यह भी पढ़ें: बेटी राशा के साथ भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पहुंचीं रवीना टंडन, महादेव का लिया आशीर्वाद, एक्ट्रेस का सिंपल लुक और राशा की सादगी ने जीता सबका दिल… (Raveena Tandon Visits Bhimashankar Temple With daughter Rasha Thadani, See Pictures)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेटिंग के 6 महीने बाद ही रवीना ने अपने करियर के पीक पर अनिल थडानी के साथ उदयपुर में शादी कर ली थी. कपल ने साल 2004 में फरवरी के महीने में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. कपल के दो बच्चे हैं, लेकिन उनकी बेटी राशा थडानी अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli