Entertainment

कंगना रनौत और बेटे अध्ययन के ब्रेकअप पर सालों बाद शेखर सुमन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कभी भी उनके रिलेशन के खिलाफ नहीं था (Shekhar Suman Gives Shocking Statements About Son Adhyayan- Kangana Ranaut Breakup, Says- I Was Not Against Their Relationship)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) किसी जमाने में लंबे वक्त तक एक साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने कंगना के बारे में कुछ शॉकिंग खुलासे किए, जिसके बाद उनका ब्रेकअप चर्चा में आ गया. अध्ययन ने कंगना पर गंदी गालियां देने, थप्पड़ मारने, ज्योतिषी के पास जाने, जलील करने, काला जादू करने समेत अशुद्ध खून मिलाकर खाना खिलाने तक जैसे आरोप लगाए थे, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए थे. इसके बाद भी कई बार दोनों का रिलेशनशिप चर्चा (Adhyayan Suman- Kangana Ranaut controversy) में आ चुका है. एक बार फिर दोनों का रिश्ता सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह शेखर सुमन (Shekhar Suman) हैं, जिन्होंने पहली बार दोनों के रिश्तों पर बात की है.

कोई भी शख्स नहीं चाहता कि उसका पहला रिश्ता टूटे


शेखर सुमन ने हाल ही में अपने बेटे अध्य्यन और कंगना रणौत के रिलेशनशिप (Shekhar Suman on Adhyayan-Kangana relationship) पर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने यह भी साफ किया है कि वह अपने बेटे के रिश्ते के खिलाफ नहीं थे. शेखर सुमन ने कहा कि उन्हें दोनों के रिश्ते के बारे में सबकुछ पता था, “मैं उनके बारे सब कुछ जानता था, लेकिन मैंने खामोश रहना ज्यादा सही समझा. मैं चाहता था कि मेरा बेटा ही इस मैटर को हैंडल करे.” शेखर सुमन ने आगे कहा, ”कोई भी शख्स नहीं चाहता कि उसका पहला रिश्ता टूटे, लेकिन समाज को ड्रामा पसंद है. लोग चाहते थे कि दोनों की राहें अलग हो जाएं. कभी-कभी आपके दोस्त ही आपको खुश नहीं देखना चाहते हैं.”

मैं उनके ब्रेकअप के लिए किसी को भी दोष नहीं देता

शेखर सुमन ने कहा कि वे इस रिश्ते के खिलाफ कभी नहीं थे, “मैं कभी भी उनके रिलेशन के खिलाफ नहीं था. मैं कभी किसी रिलेशन के खिलाफ नहीं हूं, इसलिए मैं उनके ब्रेकअप के लिए किसी को भी दोष नहीं देता. इस बारे में मैंने कभी भी कंगना रनौत से तक बात नहीं की. मैं बस यही जानता हूं कि ये उनका मैटर है और उन्हीं को सॉल्व करना चाहिए. मैं ऐसा पिता नहीं हूं जो ये किसी से ये कहे कि ‘तुमने मेरे बच्चे के साथ…? इंसान कभी अपने पहले रिलेशन में कामयाब हो जाता है तो कभी फेल. ये सब लाइफ का पार्ट है. “

किस्मत में उनका साथ होना नहीं लिखा था

शेखर सुमन का कहना है कि, ‘ये रिश्ता टूटने में न अध्ययन सुमन की गलती है और न ही कंगना रनौत की. ये सब हालात का किया है. कभी हालात अच्छे हो जाते हैं और कभी को बुरे. किस्मत में उनका साथ होना नहीं लिखा था. पर इस रिश्ते को गलत नोट पर नहीं खत्म होना चाहिए था. लेकिन अगर अध्य्यन ने कुछ गलत कहा तो उन्होंने इसके लिए माफी मांगी. अब उनके मन में किसी के लिए भी नाराजगी नहीं है.”

बता दें कि अभिनेत्री कंगना और अध्य्यन ने एक साथ राज द मिस्ट्री कंटिन्यूज फिल्म की थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए थे. इस फिल्म के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद दोनों ही कलाकारों ने एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाए थे. लेकिन पापा शेखर सुमन ने इस मुद्दे पर कभी बात नहीं की. ये पहला मौका है जब उन्होंने इस पर बात की है.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- अंततः (Short Story- Antatah)

"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…

November 22, 2024

द्राक्षं खा आरोग्य जपा (Eat Grapes And Take Care Of Health)

आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…

November 22, 2024

गर्लफ्रेंडनेच केलेली काळी जादू, बिग बॉस फेम अभिनेत्याचा धक्कादायक खुलासा (Paras Chhabra Made a Shocking Revelation About His Ex-Girlfriend)

मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…

November 22, 2024
© Merisaheli