Entertainment

हसबैंड राज कुंद्रा और दोनों बच्चों संग उदयपुर पहुंची शिल्पा शेट्टी, फैमिली के साथ किए अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर के दर्शन, देखें तस्वीरें और वीडियो (Shilpa Shetty Reach Udaipur With Family, Also Visited Adinda Parshvanath Temple)

बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन है उदयपुर, जैसे ही सेलेब्स को अपने काम से ब्रेक मिलता है, वेकेशन के लिए उदयपुर चले आते हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी भी शिल्पा शेट्टी, अपने पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चों- समीक्षा और विवान के साथ उदयपुर पहुंची.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी उदयपुर डायरी से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किये हैं.

शेयर किये फोटो में एक्ट्रेस ने अपने गैस्ट्रोनॉमिकल एडवेंचर में शाही “मेवर थाली” का आनंद लिया. इस थाली में ताजे स्टीम चावल, कुरकुरे नान, सब्जी के गोले, दाल, सब्ज़ियां और कुरकुरे पापड़ थे. साथ में छाछ का एक गिलास भी था.

फूड कोमा के बाद एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ ऊँचे टावर से पक्षियों को देखने में बिजी हो गई. एक्ट्रेस ने दूरबीन ग्रीन हिल्स, खूबसूरत लेख और अमेज़िंग  टोपोग्राफी का आनंद लिया.

फोटो की सीरीज़ में एक्ट्रेस ने फैमिली फोटो भी शेयर की है. इस फैमिली फोटो में शिल्पा शेट्टी, हसबैंड राज कुंद्रा और उनके दोनों बच्चे विवान और समीक्षा नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने को सनसेट लवर बताते हुए ग्रीनरी के बीच डूबते सूरज का आनंद लिया.

एक और फोटो में एक्ट्रेस उदयपुर की खूबसूरत वादियों और झीलों का लुत्फ़ लेते हुए नज़र आ रही है.

एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ नेचर का अवलोकन करते नज़र आईं. साथ ही पूरी फैमिली ने वाटर्स आउट रोलिंग हिल्स के बीच बोट राइड का आनंद भी लिया.

अंत में फॅमिली सहित शिल्पा शेट्टी अदिंदा पार्श्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए भी गई.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli