शिल्पा शेट्टी का नाम सुनते ही हम फिटनेस के बारे में सोचने लगते हैं. 44 की उम्र में भी शिल्पा एकदम फिट व सेक्सी नज़र आती हैं और इसका श्रेय शिल्पा की एक्सरसाइज़ रूटीन और खानपान को जाता है. शिल्पा रोज़ाना एक्सरसाइज़ करती हैं और हेल्दी लाइफस्टाइल का अनुसरण करती हैं. शिल्पा शेट्टी के लिए फिटनेस सबसे पहले जाता है और वे इससे किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करती हैं. लोगों को स्वस्थ जीवन जीने और एक्सरसाइज़ के लिए प्रेरित करने के लिए शिल्पा के अपना वेलनेस ऐप, फिटनेस डीवीडी और द ग्रेट इंडियन डायट बुक भी लॉन्च किया है. हालांकि हाल में शिल्पा फिल्मों में फिर से जुड़ने का इरादा कर चुकी हैं और एक फिल्म भी साइन कर लिया है, लेकिन वे अभी भी लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती.
फिटनेस आइकॉन होने के कारण हाल ही में एक आर्युवेदिक कंपनी ने शिल्पा के स्लिमिंग पिल यानी चर्बी घटानेवाली गोली का विज्ञापन करने के लिए 10 करोड़ का ऑफर दिया. लेकिन शिल्पा ने यह ऑफर स्वीकार करने से साफ इंकार कर दिया. इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं ऐसी किसी चीज़ को नहीं बेचना चाहती, जिसपर मैं विश्वास नहीं करती. स्लिमिंग पिल्स व फैड डायट्स बहुत आकर्षित करते हैं और तुरंत रिजल्ट देने का वादा करते हैं, लेकिन सही खानपान और एक्सरसाइज़ को कोई मात नहीं दे सकता. जीवनशैली में बदलाव लाने से ज़्यादा बेहतरीन परिणाम मिलते हैं, जो हमेशा बने रहते हैं.
काम की बात करें तो शिल्पा जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आनेवाली हैं. उन्होंने सब्बीर खान की निकम्मे फिल्म साइन की है. शिल्पा अंतिम बार फिल्म अपने में नज़र आई थीं, जिसमें शिल्पा के अलावा बॉबी देओल, सनी देओल, घर्मेंन्द्र, कैटरीना कैफ ने काम किया था. उन्होंने सब्बीर खान की निकम्मे फिल्म साइन की है.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…