शिवांगी जोशी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पहले कुशाल टंडन के साथ लिंक अप की खबरें और उसके बाद कुशाल के साथ सगाई की अफ़वाहें. शिवांगी वैसे भी काफ़ी पॉप्युलर हैं तो फैन्स भी उनसे जुड़ी हर बात जानने को उत्सुक रहते हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी मां को मदर्स डे का तोहफ़ा दिया जिसमें उन्होंने अपनी मॉम को एक ब्रैंड न्यू कार ख़रीदकर गिफ्ट की. शिवांगी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किया था.
शो रूम में भी शिवांगी ने अपनी पैरेंट्स के साथ पोज़ दिए और वापसी में उनकी मां कार ख़ुद ड्राइव करके घर लेकर आई. इस दौरान शिवांगी ने अपनी मां से पूछा- मुबारक हो. कैसा लग रहा है आपको आपकी नई गाड़ी में? उनकी मां ने स्माइल करते हुए जवाब दिया- बहुत अच्छा.
शिवांगी ने सफ़ेद रंग की क्रेटा एन लाइन ख़रीदी है जिसकी क़ीमत 16-20 लाख के बीच है.
इस दौरान शिवांगी ने डंगरी पहनी हुई थी, जिसके साथ ऑरेंज टीशर्ट और स्नीकर्स को उन्होंने पेयर किया. वो इस कैज़ुअल लुक में काफ़ी कूल और क्यूट लग रही थीं.
शिवांगी को आख़िरी बार बरसातें टीवी शो में देखा गया था जिसमें कुशाल टंडन उनकी को स्टार थे. खबरें हैं कि इसी बीच दोनों एक-दूसरे को डेट भी करने लगे. इससे पहले मोहसिन खान से उनका रिश्ता था, जो टूट गया. शिवांगी को ये रिश्ता क्या कहलाता है के नायरा के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी, जो अब तक बरकरार है.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…