Entertainment

मदर्स डे से पहले शिवांगी जोशी ने अपनी मां को गिफ्ट की महंगी ब्रैंड न्यू कार, मां ख़ुद ड्राइव करके घर लेकर गईं चमचमाती गाड़ी… (Shivangi Joshi Gifts A Brand New Car To Her Mother, See Pictures)

शिवांगी जोशी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पहले कुशाल टंडन के साथ लिंक अप की खबरें और उसके बाद कुशाल के साथ सगाई की अफ़वाहें. शिवांगी वैसे भी काफ़ी पॉप्युलर हैं तो फैन्स भी उनसे जुड़ी हर बात जानने को उत्सुक रहते हैं.

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी मां को मदर्स डे का तोहफ़ा दिया जिसमें उन्होंने अपनी मॉम को एक ब्रैंड न्यू कार ख़रीदकर गिफ्ट की. शिवांगी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किया था.


शो रूम में भी शिवांगी ने अपनी पैरेंट्स के साथ पोज़ दिए और वापसी में उनकी मां कार ख़ुद ड्राइव करके घर लेकर आई. इस दौरान शिवांगी ने अपनी मां से पूछा- मुबारक हो. कैसा लग रहा है आपको आपकी नई गाड़ी में? उनकी मां ने स्माइल करते हुए जवाब दिया- बहुत अच्छा.

शिवांगी ने सफ़ेद रंग की क्रेटा एन लाइन ख़रीदी है जिसकी क़ीमत 16-20 लाख के बीच है.

इस दौरान शिवांगी ने डंगरी पहनी हुई थी, जिसके साथ ऑरेंज टीशर्ट और स्नीकर्स को उन्होंने पेयर किया. वो इस कैज़ुअल लुक में काफ़ी कूल और क्यूट लग रही थीं.

शिवांगी को आख़िरी बार बरसातें टीवी शो में देखा गया था जिसमें कुशाल टंडन उनकी को स्टार थे. खबरें हैं कि इसी बीच दोनों एक-दूसरे को डेट भी करने लगे. इससे पहले मोहसिन खान से उनका रिश्ता था, जो टूट गया. शिवांगी को ये रिश्ता क्या कहलाता है के नायरा के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी, जो अब तक बरकरार है.

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli