Categories: TVEntertainment

बहन सबा की मेहंदी सेरेमनी से शोएब इब्राहिम ने शेयर किया वीडियो, भाई ने लुटाया प्यार तो भाभी दीपिका कक्कड़ ने भी किया जमकर डांस, देखें वीडियो (Shoaib-Ibrahim Shares A Video From Mehendi Function Of His Sister Saba Ibrahim)

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है. कपल के खुशियों की वजह है कि शोएब की बहन और दीपिका कक्कड़ की नंद सबा की शादी 6 नवंबर को है. कपल के घर पर शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं.

हाल ही में शोएब इब्राहिम ने बहन सबा की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब अपनी बहन सबा पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली  कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने सबा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम शेयर किए हैं. हाल ही में एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी बहन सबा की मेहंदी की फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

मेहंदी सेरेमनी की रस्म में सबा पिंक कलर के लहंगे में दिखाई दे रही है. सबा पिंक लहंगे में बहुतसुंदर लग रही हैं. शादी की ख़ुशी सबा के फेस पर साफ़ दिखाई दे रही है. शेयर किए इस वीडियो में शोएब अपनी बहन का हाथ पकड़ कर स्टेज पर लेकर आते है. वाइट कलर के कुर्ते पायजामे में शोएब बहुत हैंडसम लग रहे हैं. भाई बहन का ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

स्टेज पर सबा के साथ उनका भाई शोएब और भाभी दीपिका दिखाई दे रहे हैं. बैकराउंड में शादी का गाना ‘जिस घर में तुम्हारी शादी हो’ गाना चल रहा है और दीपिका और शोएब डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. शोएब ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कोई गम तुम्हारे पास ना आए बस यही दुआ है.”

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी अपने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है.वीडियो में शोएब और सबा के साथ  दीपिका डांस करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका और उनके ननद सबा की प्यारी बॉन्डिंग फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. दीपिका ब्लू कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

वीडियो में शोएब इब्राहिम जिस तरह अपनी बहन पर प्यार बरसा रहे हैं, उनका ये अंदाज़ उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “भाई हो तो ऐसा.” तो वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा, “बेस्ट भाई बहन.” इसके साथ ही कपल के फैंस सबा इब्राहिम को उनके निकाह के लिए बधाई सन्देश भी दे रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023

समर फ़ैशन ट्रेंड्स: लगें फ्रेश और कूल (Summer Fashion Trends: Look Fresh And Cool)

मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को…  इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं.  वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे.  स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे.  इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं.  मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे.  बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे.  शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं.  आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.…

May 20, 2023
© Merisaheli