Entertainment

सलमान को बदलना पड़ा अपनी फिल्म का नाम, जानें क्यों? (SHOCKING! Salman Khan Renames Movie, Here’s The Actual Reason)

सलमान (Salman Khan) और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. फिर चाहे उनकी फिल्म हो या निजी ज़िंदगी. अब उनके एसकेएफ बैनर तैल बन रही फिल्म लवरात्रि को लेकर बढ़ते विवाद, शिकायत, केस आदि को देखते हुए उन्होंने सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए फिल्म का नाम लवयात्री कर दिया है.

दरअसल, एक संगठन ने चेतावनी दी थी कि यदि इस फिल्म का नाम नहीं बदला गया, तो वे फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे. उनका मानना था कि फिल्म के टाइटल से हिंदू त्योहार के साथ-साथ धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं. जहां इसके विरोध में गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, वहीं मुजफ़्फ़रपुर कोर्ट ने सलमान ख़ान और फिल्म से जुड़े कलाकारों के ख़िलाफ़ एफआईआर तक दर्ज करने का भी आदेश दिया था. इसी के साथ देशभर में कई जगहों से विरोध की लहर उठ रही थी. इन तमाम बातों, विरोधों को देखते हुए निर्माता ने फिल्म के टाइटल को बदलना ही श्रेयस्कर समझा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. उन्हीं के साथ फिल्म की हीरोइन वारिना हुसैन और निर्देशक अभिराज मीनावाल भी अपनी फिल्मी पारी शुरू कर रहे हैं. साथ ही अरबाज़ ख़ान, रोनित रॉय, राम कपूर भी ख़ास भूमिकाओं में है.

यह फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि ख़ासकर नवरात्रि पर दो दिलों के एक-दूसरे के क़रीब आने, मिलने-बिछड़ने, ड्रामा, लव-रोमांस से भरपूर है, जो पांच अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है.

यह भी पढ़े: तलाक़ के बाद अर्जुन रामपाल को मिला नया प्यार, देखें पिक्स (Arjun Rampal Finds Love In This Actress-Model, Post-Divorce With Mehr)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कंगना रणौतला फुकट एवढी सिक्योरिटी, त्यापेक्षा सलमानला द्या… राखीची मोदींना विनंती ( Rakhi Sawant Request To Pm Modi For Increase Salman Khan Sequrity)

दुबईहून मुंबईत परतलेल्या राखी सावंतने पंतप्रधान नरेंद्र मोदींना आता एक आवाहन केलं आहे. ती म्हणाली…

April 28, 2024

सोनू सूदचे व्हॉटस् अप अकाउंट बंद, अभिनेत्याने चाहत्यांना केली मदतीची विनंती (Sonu Sood Appeals To WhatsApp As His Account Gets Blocked)

गरजू लोकांचा कैवारी बनलेल्या अभिनेता सोनू सूदने ट्विट करून आपले व्हॉट्सॲप खाते बंद करण्यात आल्याचे…

April 28, 2024
© Merisaheli