Entertainment

श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी के साथ रिश्ते को किया ऑफिशियल, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात- दिल रख ले…नींद तो वापस दे दे यार (Shraddha Kapoor confirms her relationship with Rahul Mody, shares pic of her boyfriend with cute caption)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपने फैंस की लाडली हैं. उनके फैंस उनकी सादगी पर दिल लुटाते हैं. श्रद्धा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात शेयर करके फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया है कि उनकी पर्सनल लाइफ अचानक न्यूज में आ गई है. उन्होंने खुलेआम ऐलान कर दिया है कि वो प्यार में हैं. 

पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि श्रद्धा कपूर तू झूठी मैं मक्कार के राइटर (Tu Jhoothi Main Makkaar writer) राहुल मोदी (Rahul Mody) को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बार पब्लिकली एक साथ स्पॉट भी किया गया, लेकिन एक्ट्रेस या राहुल मोदी में से किसी ने भी अब तक इस खबर को कन्फर्म नहीं किया था. लेकिन अब श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है कि ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने राहुल मोदी संग अपने रिलेशनशिप (Shraddha Kapoor confirms her relationship with Rahul Mody) को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है.

श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल के साथ एक सेल्फी (Shraddha Kapoor shares selfie with Rahul Mody) पोस्ट की है. इस सेल्फी में दोनों व्हाइट टीशर्ट में ट्विनिंग करते हुए और मुस्कुराकर कैमरे को पोज़ करते नजर आ रहे हैं. इस सेल्फी को शेयर करने के साथ ही श्रद्धा ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल पर खूब प्यार भी लुटाया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “दिल रख ले…नींद तो वापस दे दे यार.” श्रद्धा ने राहुल को टैग भी किया है और हार्ट वाली इमोजी भी बनाया है. श्रद्धा और राहुल की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.  

ये पहली बार है जब श्रद्धा ने राहुल मोदी के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ लिखा है. इसलिए माना जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. इससे उनके फैंस भी खुश हो गए हैं और इस नए कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.

श्रद्धा की मुलाकात राहुल से फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार ‘ के सेट पर हुई थी. काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब आए और उन्हें प्यार हो गया. 2023 में डिनर डेट के बाद दोनों को एक साथ देखा गया, तब से उनके रिलेशनशिप में होने की खबरें अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इतना ही नहीं श्रद्धा को गले में एक पेंडेंट पहने हुए भी देखा गया था, जिस पर आर लिखा हुआ था. फैंस ने तब भी अनुमान लगाया था कि ये पेंडेंट उन्हें राहुल ने गिफ्ट में दी होगी. बात करें राहुल मोदी की तो वो राइटर हैं और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के अलावा ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

राक्षस (Short Story: Rakshas)

अमृतला विसरणं तिच्यासाठी शक्य नव्हतं…पण आई-वडिलांच्या आग्रहापुढे तिचं काहीच चाललं नाही. खुशी आता पंधरा वर्षांची…

September 18, 2024

बेरोजगारी भोगली, तर कधी आपल्याच पैशांसाठी भीक मागितली, आता आहे टीव्हीवरील आघाडीची नायिका (Faced Unemployment for Many Months, She Struggled For Money, Today This TV Actress Is Popular )

अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…

September 18, 2024

‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ मालिकेत अभिनेत्री मयुरी कापडणेला आला दैवी अनुभव (Actress Mayuri Kapadane Shared Her Divine Experience In The Making Of Mythology Series ‘Ude Ga Ambe…’)

स्टार प्रवाहवर ११ ऑक्टोबरपासून सुरु होणाऱ्या ‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ या पौराणिक…

September 18, 2024

या कारणामुळ ऋषी कपूर कधीच रणबीरचे मित्र होऊ शकले नाहीत(For This Reason, Rishi Kapoor Never Maintained Friendly Relationship With His Son Ranbir Kapoor)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील अनेक दिग्गज तारे आहेत जे आपल्या मुलांशी मैत्रीपूर्ण संबंध ठेवतात, तर काही सेलिब्रिटी…

September 18, 2024

कविता- कामकाजी गृहिणी (Poetry- Kamkaji Grihinee)

ख़ुद की तलाश में निकलती हूंमानो हर रोज़ अपने ही वजूद को तराशती हूं मैं  समेट…

September 17, 2024

कहानी- एक अनूठा रिश्ता (Short Story- Ek Anootha Rishta)

मैंने भीतर कमरे में झांका. प्रोफेसर अपने हाथों का सहारा देकर दादी को तकिए पर सुलाने का प्रयास कर रहे थे. कुछ पल वहीं रुक कर वह तेज़ी से बाहर निकले और द्वार पर मेरे पास से गुज़रे. उनकी छलकती आंखें बता रही थीं कि कहानी का अंत हो चुका है.क्या इसी को इच्छा मृत्यु कहते हैं? इस बारे में विचार फिर कभी. द्वार प्रोफ़ेसर नीलमणि ने ही खोला था. सीधा तना शरीर, गंभीर चेहरा और मेरी कल्पना के विपरीत एकदम भावशून्य. सोचा जाए तो एक अजनबी युवक को सामने देखकर किसी के चेहरे पर कोई भाव आ ही क्या सकता है? मैंने कहा, “क्या मैं प्रोफ़ेसर नीलमणि से मिल सकता हूं?”मेरा अंदाज़ा सही था. वे बोले, “मैं ही हूं नीलमणि.” मैंने फिर हिम्मत बटोर कर कहा, “क्या मैं भीतर आकर दो मिनट बात कर सकता हूं?” वह बिना कुछ बोले चुपचाप भीतर की ओर मुड़ गए. उनके ठीक पीछे चलता मैं उनके ड्रॉइंगरूम तक पहुंच गया. उन्होंने हाथों से ही मुझे बैठने का इशारा किया और स्वयंभी बैठ गए और प्रश्नवाचक मुद्रा में मेरी ओर देखा.मैं सोच में पड़ गया.इतने चुप्पे व्यक्ति के साथ कैसे बात हो सकती है और वह भी इतनी अंतरंग! पर कहना तो था ही मुझे. दो सौ किलोमीटर दूर मैं इसीलिए तो आया था.“मुझे दादी ने भेजा है..!" “दादी कौन?” उन्होंने मेरी बात पूरी होने से पहले ही पूछा.…

September 17, 2024
© Merisaheli