Categories: FILMEntertainment

शादी के बाद फिलहाल हनीमून पर नहीं जा रहे सिद्धार्थ-कियारा, इस वजह से कपल ने लिया फैसला (Sidharth Kiara is not going on Honeymoon after Marriage, Know What is the Reason)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में धूमधाम से शादी रचाई है और उनकी शादी की झलकियां सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधन ले पहले कपल ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर अपनी मोहब्बत को शादी करके मुकम्मल किया. वैसे तो शादी के बाद कपल हनीमून के लिए अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर निकल जाते हैं, लेकिन शादी के बाद फिलहाल सिद्धार्थ और कियारा हनीमून पर नहीं जा रहे हैं. आखिर किस वजह से कपल ने यह फैसला किया है, आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कियारा और सिद्धार्थ की ग्रैंड वेडिंग में मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, शाहिद-मीरा के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे. शादी के बाद जब न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली पहुंचे तो ससुराल वालों की तरफ से कियारा का ग्रैंड वेलकम किया गया. दिल्ली में रिसेप्शन के बाद कपल ने मुंबई में इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए शानदार पार्टी रखी, जिसमें कई मशहूर सितारों ने शिरकत की. यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे: फिल्म के सेट पर अपना दिल हार बैठे बॉलीवुड के ये सितारे, फिर सात जन्मों के लिए थामा एक-दूजे का हाथ (Valentine’s Day: These Bollywood stars Fell in Love on sets of the film, then Got Married)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पहले तो कहा जा रहा था कि रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने के बाद कपल हनीमून पर जा सकता है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कब और कहां हनीमून मनाने जाएंगे, इसके बारे में भी उन्होंने कोई हिंट नहीं दिया है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो सिड और कियारा फिलहाल अपना हनीमून स्किप कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जा रहा है कि रिसेप्शन से फ्री होने के बाद दोनों अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुट जाएंगे. फिलहाल दोनों अपनी-अपनी फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं और अपने काम से फ्री होने के बाद ही दोनों घूमने का प्लान कर सकते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे हनीमून पर न जाने की सबसे बड़ी वजह कियारा की अपकमिंग फिल्म बताई जा रही है, जिसकी वो शूटिंग कर रही हैं. वह रामचरण के साथ ‘आरसी-15’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के लिए डेट्स के चलते वह फिलहाल घूमने का प्लान स्किप कर रही है. यह भी पढ़ें: शादी की रस्मों के दौरान सिद्धार्थ ने छुए अपनी दुल्हनियां कियारा के पैर, बिदाई की रस्म के दौरान खुद भी रो पड़े थे सिद्धार्थ, फैंस लुटा रहे हैं सिड पर प्यार (Sidharth Malhotra touched wife Kiara Advani’s feet during wedding ceremony, Sid’s Gesture During Bidai Ceremony Wins Hearts)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, कियारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो साल 2018 में पहली बार सिद्धार्थ से मिली थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि हम अचानक मिले थे और मैं उस रात को कभी नहीं भूलूंगी. इसके बाद फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- प्रायश्‍चित की शुरुआत (Short Story- Prayshchit Ki Shuruvat)

एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…

May 26, 2023

#Confirmed: करण जौहर के बाद  Bigg Boss OTT सीजन 2 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं सलमान खान (After Karan Johar, Salman Khan is all set to host Bigg Boss OTT Season 2)

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…

May 26, 2023

जब नुसरत भरूचा के हाथ से निकल गई थी ये बड़ी फिल्म, मेकर्स ने इस वजह से एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट (When Nushrratt Bharuccha Lost This Big Film, Makers Rejected Actress for This Reason)

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…

May 26, 2023
© Merisaheli