Categories: Entertainment

कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान विग पहनने और व्हीलचेयर पर बैठने को याद करके भावुक हुई सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre gets emotional talking about how she ‘chucked her wig and wheelchair’ during her cancer days)

2018 में जब जानी-मानी फिल्म एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने कैंसर पीड़ित होने की घोषणा की थी तो हर कोई अचंभित रह गया था. इसके बाद सोनाली बेंद्रे कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क गईं. कई महीनों तक इलाज करवाने के बाद अब वे अपने परिवार के पास वापस लौट आई हैं, लेकिन आज भी उन दिनों तक याद करके वे भावुक हो जाती हैं.

हाल ही में सोनाली कपूर करीना कपूर के रेडियो शो वॉट वुमन वॉन्ट में मेहमान के तौर पर शामिल हुईं और इस दौरान उन्होंने अपने कैंसर के दिनों पर बात की. मीडिया के सामने अपने पहले अपीयरेंस के बारे में बात करते हुए सोनाली ने कहा कि जब मैं इंडिया में लैंड हुई तो मुझे याद है कि मेरे पास विग था और सारी चीज़ों की प्लानिंग की गई थी और हमने सोचा कि मीडिया से बात करते समय मैं विग पहनूंगी. लेकिन हवाई यात्रा खत्म होते-होते मैं बहुत थक गई थी और साथ ही व्हीलचेयर पर बैठने का सोच मुझे बहुत अजीब लग रहा था. फिर मैंने कहा कि मुझे व्हीलचेयर पर नहीं बैठना है. मैं विग भी नहीं पहनना चाहती थी. इसलिए मैंने कहा कि विग निकाल दो, मुझे नहीं पहनना. मैं ऐसी हूं और अब मुझे तुरंत घर जाने दो.

यह बात बताते-बताते सोनाली का गला भर आया और उन्होंने कहा कि पापाराजी का यह रूप उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. सोनाली ने कहा कि फ्लाइट लैंड करने के बाद मैं बिना विग पहने ही बाहर निकल गई. यह मेरे लिए मुश्किल था. क्योंकि मीडिया और लोगों में हम सिर्फ हमारे लुक्स के लिए जाने जाता है, क्योंकि हमारा लुक भी हमें काम दिलाता है और यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है.

आपको बता दें कि सोनाली अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान भी सोशल मीडिया पर फैन्स से जुड़ी रहती थीं और लोगों को अपने इलाज के बारे में अपडेट देती रहती थीं. सोनाली के इस अप्रोच की हर कोई सराहना करता है, वे कैंसर पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोनावायरसः बिग बी, कार्तिक आर्यन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, हर कोई सुझा रहा है वायरस से बचने से उपाय (Coronavirus: Amitabh Bachchan Suggests Natural Remedies)

Shilpi Sharma

Recent Posts

कलाकारांच्या नाहक वाढत्या मागण्यांना वैतागली फराह खान, म्हणते यांना ४ व्हॅनिटी, जिम… ( Bollywood Celebrity Demands For Vanity Van… Farah Khan Revel The Truth)

फराह खानने तिच्या करिअरमध्ये 'मैं हूं ना' आणि 'तीस मार खान' सारखे चित्रपट केले. तिने…

April 21, 2024

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024
© Merisaheli