चीन के वुहान शबर से शुरू हुआ कोरोनावायरस पर दुनिया के अलग-अलग देशों में पहुंच चुका है. अभी तक भारत में कोरोनावायरस के कुछ केसेज़ सामने आए हैं. जिसमें 2 मुंबई, 18 दिल्ली-एऩसीआर और कुछ केरल में हैं. सरकार ने भी अस्थाई समय के लिए जब तक कोरोनावायरस का असर कम नहीं हो जाता, भारतीयों के विदेश यात्रा पर रोक लगाने का निर्णय किया है.
इसी बीच बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया पर मैसेज देकर अपने फैन्स सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं. सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिखकर कोरोनावायरस से बचने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय बताए हैं. बिग बी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके कविता पढ़ी और साथ में कैप्शन दिया कि मैं कोरोनावायरस को लेकर चिंतिंत हूं और कुछ लाइन्स लिखकर लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहा हूं.
वहीं दूसरी तरफ फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विदेश दौरे पर वापस लौटे हैं, वो वायरस को लेकर बीएमसी की जागरुकता से काफी प्राभवित दिखे. बीएमसी जिस तरह विदेश यात्रा से लौटे लोगों की जांच कर रही है, उससे अतुल कस्बेकर काफी प्रभावित दिखे. अतुल कस्बेकर ने ट्विटर पर विदेश यात्रा से लौटने के बाद बीएमसी द्वारा लगातार किए जानेवाले फॉलोअप्स की तारीफ की. अतुल कस्बेकर ने ट्वीट करके लिखा कि मैं ऑस्ट्रेलिया से सोमवार को लौटा और एयरपोर्ट पर एक फॉर्म भरा, उसके बाद मुझे फॉलोअप्स कॉल आने लगे, जहां डॉक्टर्स ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछा और यह भी बताया कि अगर मुझे कोई लक्षण दिखे तो किसे संपर्क करना है.
इसी बीच अनिल कपूर मुंबई में एक इंवेट पर मास्क पहने नजर आए.
एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी लखनऊ में फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वहां मौजूद सभी लोग मास्क पहने नजर आए. कार्तिक आर्यन ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सुरक्षित रहें. ज़्यादा तनाव न लें.
इस बीच प्रियंका ने अपने फैंस को कोरोनावायरस से बचने के लिए भारतीय तरीका अपनाने की सलाह दी है. प्रियंका के वीडियो को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. दरअसल प्रियंका चोपड़ा कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरुकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं. ऐसे में प्रियंका ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. इस वीडियो में प्रियंका की कई तस्वीरें हैं, जिसमें वो हाथ जोड़कर नमस्कार करते नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें अलग अलग कार्यक्रमों की हैं. इस वीडियो के साथ ही प्रियंका ने फैंस को बड़ा मैसेज भी दिया है.
वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, 'सारी बात नमस्ते की है. दुनिया भर में हो रहे बदलावों के बीच लोगों को ग्रीट करने का एक पुराना लेकिन नया तरीका. प्लीज सभी सुरक्षित रहिए. याद दिला दें कि प्रियंका चोपड़ा शुरुआत से ही किसी भी कार्यक्रम में जाती हैं तो सभी को वहां पर नमस्ते करके भी दूसरों को सम्मान देती हैं. प्रियंका चोपड़ा के इस अंदाज को फैंस शुरू से ही काफी पसंद करते रहे हैं. आपको बता दें कि हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड, कोरोनावायरस का बड़ा असर सिनेमा पर देखने को मिल रहा है. हाल ही में फॉरेस्ट गंप स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी के संक्रमित होने की खबर सामने आई थी. वहीं फास्ट एंड फ्यूरियस, सूर्यवंशी और नो टाइम टू डाई जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीजिंग डेट भी बदल दी गई है. गौरतलब है कि भारत में भी सेफ्टी पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक के लिए सभी सिनेमाघर दिल्ली और केरल में बंद कर दिए गए हैं.