Entertainment

रियल लाइफ में दुल्हन बनीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू भिड़े, झील मेहता ने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग लिए सात फेरे (Sonu Bhide of ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Became Bride in Real Life, Jheel Mehta Got Married With Boyfriend Aditya Dubey)

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोनू भिड़े (Sonu Bhide) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस झील मेहता (Jheel Mehta) भले ही अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फैन्स आज भी उनके किरदार को याद करते हैं. टीवी की सोनू रियल लाइफ में दुल्हन बनकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां, झील मेहता अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे (Aditya Dubey) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं झील मेहता बला की खूबसूरत नजर आईं और उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

झील मेहता और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे की शादी की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैन्स भी कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं और नव विवाहित जोड़े पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू उर्फ झील मेहता ने किया बॉयफ्रेंड आदित्य को शादी के लिए प्रपोज, ड्रीमी प्रपोजल की रोमांटिक फोटोज हुईं वायरल (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sonu Aka Jheel Mehta Proposed Boyfriend Aditya For Marriage, Viral Romantic Photos)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि झील मेहता सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनकर बला की खूबसूरत लग रही हैं, जबकि उनके दूल्हे राजा भी सफेद रंग की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. दुल्हन बनीं झील की मंडप में एंट्री से लेकर वरमाला पहनाने तक की खूबसूरत झलकियां वीडियो में दिखाई गई हैं.

लाल रंग के लहंगे में सज-संवरकर तैयार हुईं झील मेहता इतनी सुंदर लग रही हैं कि उनसे किसी की नजर ही नहीं हट रही है. घूंघट लेकर झील बेहद शानदार तरीके से मंडप में एंट्री करती नजर आईं, जबकि अपनी दुल्हन को शादी के जोड़े में देखकर आदित्य भी काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

बता दें कि झील और आदित्य 28 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं, शादी के बाद उन्होंने वीडियो के जरिए फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की है. उससे पहले एक्ट्रेस ने शादी के फंक्शन्स का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों अपनी शादी से जुड़े फंक्शन्स को काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.

झील और आदित्य के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों एक-दूसरे को 14 सालों से डेट कर रहे थे. कई सालों की डेटिंग के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं. एक दूसरे को शादी के जोड़े में देखकर दोनों की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी और फैन्स भी दोनों के लिए बेहद खुश हैं. यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम झील मेहता उर्फ सोनू को उनके बॉयफ्रेंड ने किया शादी के लिए प्रपोज, सरप्राइज देखकर इमोशनल हुई एक्ट्रेस (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Jheel Mehta Aka Sonu Gets Emotional As Beau Proposes To Her)

गौरतलब है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कहने के बाद से झील मेहता ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाकर रखी है. भले ही वो पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्टिंग को छोड़ अब वो एक बिजनेसवुमन बन गई हैं और सोशल मीडिया पर इसके बारे में फैन्स को अक्सर जानकारी भी देती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025

When your partner looks better than you

He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…

April 10, 2025

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025
© Merisaheli