शाहरुख़ खान की लाड़ली सुहाना खान ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म द अर्चीज़ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. सुहाना के साथ अगस्त्य नंदा जो अमिताभ के नाती हैं और श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर भी डेब्यू करने जा रहे हैं, इनकी एक पिक्चर भी फ़िल्म के सेट्स से लीक होकर वायरल हो चुकी है.
इसी बीच सुहाना खान ने अपनी एक बेहद हॉट और ग्लैमरस तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर के आग लगा दी है. इस पिक्चर तेज़ी से वायरल हो रही है, क्योंकि इसमें सुहाना इतनी हॉट लग रही हैं जितनी पहले कभी नहीं लगीं. वो बेहद क्लासी भी नज़र आ रही हैं.
सुहाना ने बैकलेस ब्लैक गाउन पहना है और हाई बन बनाया हुआ है. इस ड्रेस में उनके परफेक्ट कर्व और फ़िगर नज़र आ रहा है. सुहाना का मेकअप भी मिनिमल और नेचुरल नज़र आ रहा है. ये पिक्चर फैंस को बेहद पसंद आ रही है और वो सुहाना की तारीफ़ करते थक नहीं रहे.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारेसब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
हालांकि कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सुहाना पढ़ाई के बहने विदेश गई और वहां से स्किन वाइटनिंग ट्रीटमेंट लेकर लौटीं.
लेकिन अधिकांश फैंस सुहाना के इस लुक से काफ़ी इम्प्रेस दिखे.
इससे पहले भी सुहाना ने रेड साड़ी और बैकलेस ब्लाउज़ में पिक्चर पोस्ट की थी जो फैंस को काफ़ी पसंद आई थी.
इसके बाद गौरी खान ने भी सुहाना की मनीष मल्होत्रा के वाइट लहंगे में तस्वीर शेयर की थी उसको भी काफ़ी वाहवाही मिली थी.
2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्ड्स तमन्ना…
आगामी 'बी हॅपी' चित्रपटाच्या प्रमोशन दरम्यान, अभिषेक बच्चनने खुलासा केला की त्याच्या अभिनय कारकिर्दीत एक…
Tired of the jiggly bits of your body, especially the roll of wobbly tummies? Don’t…
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हर त्योहार पूरे जोश, प्यार और उमंग-उत्साह के साथ मनाते…
होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…