संडे स्पेशल डिनर आइडिया: क्रीमी हरियाली दम आलू (Sunday Special Dinner Idea: Creamy Hariyali Dum Aloo)

संडे के दिन फैमिली के लिए स्पेशल लंच बनाने की सोच रहे हैं, तो हरियाली दम आलू को अपने मेनू में शामिल करें। इस डिश को लच्छा मलाई पराठे या बटर नान के साथ सर्व करें-

सामग्री:

  • 2 कप उबले हुए बेबी पोटैटोज़
  • आधा-आधा कप कटा हुआ प्याज़, ब्लांच किया हुआ पालक और हरा धनिया
  • 2-2 टेबलस्पून तेल, कसूरी मेथी और कटा हुआ लहसुन
  • अदरक का एक टुकड़ा
  • 2 हरी मिर्च
  • 1/4 कप दही
  • दालचीनी का एक टुकड़ा
  • 1 तेज़पत्ता
  • 2 लौंग
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 1 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • मिक्सी में हरा धनिया, पालक, दही, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर पीस लें.
  • पैन में तेल गरम करके उबले हुए बेबी पोटैटोज़ डालकर फ्राई कर लें. हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर भूनकर निकाल लें.
  • एक और पैन में तेल गरम करके जीरा, साबुत मसाले और प्याज़ को सुनहरा होने तक भून लें.
  • हरियाली प्यूरी, फ्राई किए हुए आलू, कसूरी मेथी, क्रीम और आधा कप पानी डालकर पका लें.
  • बची हुई क्रीम से गार्निश करके सर्व करें.
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

क्विक साइड डिश: कच्ची कैरी की खट्टी-मीठी चटनी (Quick Side Dish: Sweet And Sour Raw Mango Chutney)

रोज़रोज़ सब्ज़ी बनाने के बजाय चलिए आज हम ट्राई करते हैं कच्ची कैरी से बनने…

July 23, 2024

मिरची वडा (Chilli Vada)

साहित्य: 250 ग्रॅम जयपुरी मिरची, 75 ग्रॅम बेसन, 75 ग्रॅम उकडलेले बटाटे, 8 ग्रॅम मोहरी,…

July 23, 2024

मोतीवाले चॉप्स (Motiwale Chops)

साहित्य: 2 किसलेले बीट, 2 उकडलेले व मॅश केलेले बटाटे, 2 टीस्पून कॉर्नफ्लोअर, अर्धा टीस्पून…

July 22, 2024

कॉर्न मैजिक: कॉर्न-कुकुंबर सलाद (Corn Magic: Corn-Cucumber Salad)

आजकल बाजार में कॉर्न की बहार है. कॉर्न को आपने भूनकर, उबालकर और उसके पकौड़े…

July 21, 2024

व्हेज सोया बिर्याणी (Veg Soya Biryani)

साहित्य: २ कप तांदूळ (मीठ घालून शिजवलेले) १/४ कप मिश्र भाज्या (चिरलेल्या) सोयाचे तुकडे २…

July 20, 2024

मैंगो मैजिक: मैंगो सागो डेज़र्ट (Mango Magic: Mango Sago Dessert)

आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं मैंगो से बनने वाली एक टेस्टी और क्विक…

July 20, 2024
© Merisaheli