Entertainment

Interesting!!!सनी की नसीहत पर बिफरे गुजरातवासी (Sunny Leone condom ad stirs controversy)

सनी लियोनी और भारतीय पुरुषों के बीच प्यार व नफरत का खट्टा-मीठा रिश्ता है. एेसे तो उन्हें सब देखना पसंद करते हैं, लेकिन अगर वे कुछ कहती या करती हैं तो विवाद खड़ा हो जाता है. इसका ताज़ा उदाहरण है मैनफोर्स का नया विज्ञापन. इस विज्ञापन में सनी लियोनी गुजरातवासियों को नवरात्रि में खेलो, मगर प्यार से का संदेश दे रही हैं. यह विज्ञापन गुजरात के लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा है और इसे लेकर इनकी शिकायत भी हो गई है.

कॉन्फिडिरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने सनि लियोनी पर ग़ैरजिम्मेदार होने व पैसे के लिए देश की सांस्कृतिक भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया है.  दरअसल, गुजरात के वड़ोदरा में मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश के होर्डिंग्स लगाए गए थे. इस होर्डिंग्स में सनी लियोनी की तस्वीर दिखाई दे रही है. हालांकि, होर्डिंग में कहीं भी कंडोम शब्द का प्रयोग नहीं हुआ है. इसमें मैनफोर्स की ब्रांड एम्बेसडर सनी लियोनी के साथ मैनफोर्स का लोगो और ‘प्ले, लव और नवरात्रि’ की टैगलाइन दिख रही है.

कुछ संगठनों ने इन होर्डिंग को हटाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी लिखी है. कॉन्फिडिरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय मंत्री पासवान को लिखे शिकायती पत्र में कहा, “त्यौहार के मौके पर गुजरात के ज्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं. ये युवाओं को मैनफोर्स कंडोम इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. सड़कों पर सनी लियोनी के ऐसे विज्ञापन लगाना मार्केटिंग की बेहूदा स्ट्रैटजी है.”

आपको बता दें कि गुजरात में नवरात्रि बेहद धूमधाम से मनाई जाती है. एेसे में इस तरह की होर्डिंग्स वहां के लोगों में चर्चा व विवाद का विषय बन गया है. सुनने में आया है कि होर्डिग्स को कल शाम ही हटा दिया गया. इस बारे में अभी तक सनी लियोनी की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

फिल्म व टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli