Categories: FILMEntertainment

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के संग शेयर की दिवाली सेलिब्रेशन की खूबसूरत फोटो, बेटी श्वेता ने भी दिखाई बच्चन परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की झलकियां, देखें तस्वीरें (Super Star Amitabh Bachchan Shares Family Photo Of Diwali Celebration, Daughter Shweta Bachchan Also Shares Her Photos)

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है. दिवाली सेलिब्रेशन की इस तस्वीर में ऐश्वर्या रॉय, अभिषेक बच्चन, आराध्य, बेटी श्वेता और नव्या सहित उनका परिवार दिखाई दे रहा है. बेटी श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार संग मनाई दिवाली की तस्वीरों को साझा किया है.

शेयर की इस तस्वीर में दिग्गज अभिनेता ने अपने चाहनेवालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. अमिताभ ने कम्पलीट फैमिली फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘फैमिली एक साथ प्रेयर करती है और सेलिब्रेट करती है. इस पावन अफ़सर पर शुभकामनाएँ ~दीपावली मंगलमय हो ?????

इस कम्पलीट फैमिली फोटो में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय के बीच  में आराध्या बैठी है. बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा और भाभी नताशा नंदा भी उनके साथ तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं. श्वेता बच्चन और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फर्श पर बैठी नजर आ रही हैं.

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने दिवाली की एक और पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दिवाली की इस पुरानी तस्वीर में सिर्फ अमिताभ, जया, अभिषेक और श्वेता दिखाई दे रहे हैं.

एक्टर द्वारा शेयर की दिवाली सेलिब्रेशन की इस प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल  हो रही हैं. प्रशंसकों ने भी इस तस्वीर पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है.

79 वर्षीय अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां साझा की हैं.

इन झलकियों में पापा अमिताभ बच्चन, मम्मी जया बच्चन और श्वेता बच्चन नज़र आ रहे हैं.

दिवाली सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में नव्या नवेली बहुत प्यारी लग रही है.

भाई अगस्तय के साथ पोज़ देते हुए नव्या.

और भी पढ़ें: #दिवाली 2021: फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर रखी दिवाली डिनर पार्टी, जाह्नवी-ख़ुशी कपूर, सारा अली खान और रेखा ने बढ़ाई पार्टी की शोभा, देखें तस्वीरें (Janhvi-Khushi Kapoor, Sara Ali Khan And Rekha Graced Manish Malhotra’s Diwali Dinner Party)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli