Categories: FILMTVEntertainment

विद्या बालन के साथ इस फिल्म में काम कर चुकी हैं सुरभि चंदना, ‘नागिन 5’ से मिली एक्ट्रेस को शोहरत (Surabhi Chandana has worked with Vidya Balan in this film, actress got fame from ‘Naagin 5’)

टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन’ के पांचवें सीज़न में एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया था. नागिन बनकर सुरभि चंदना न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर छा गईं, बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. वैसे तो सुरभि कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘नागिन 5’ से मिली है. छोटे पर्दे की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेसेस  में शुमार सुरभि चंदना बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. जी हां, इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सुरभि चंदना विद्या बालन के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी हैं. आइए जानते हैं टीवी की इस खूबसूरत नागिन ने किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, बहुत कम लोग ही इस बात को जानते हैं कि सुरभि बॉलीवुड फिल्म में नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने फिल्म ‘बॉबी जासूस’ में विद्या बालन के साथ काम किया है. हालांकि यह फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं. यह भी पढ़ें: गोवा में छुट्टियां मना रही हैं रूबीना दिलैक, पूल में ब्राइट कलरफुल बिकिनी पहन समर हीट को बीट करती दिखी एक्ट्रेस! (Rubina Dilaik Stuns In Bright Colourful Bikini In Goa, See Hot Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि सुरभि ने साल 2009 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था और उन्हें टीवी की पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में देखा गाया था. तारक मेहता के एकाध एपिसोड में नज़र आने के बाद एक्ट्रेस ने करीब चार साल का ब्रेक ले लिया और फिर वो स्टार प्लस के शो ‘एक ननद की खुशियों की चाबी… मेरी भाभी’ में नज़र आई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस सीरियल के बाद से तो सुरभि चंदना के करियर की गाड़ी निकल पड़ी और फिर उन्हें कई शोज़ में देखा  गया. एक्ट्रेस ने साल 2014 से 2015 तक ‘कुबूल है’ शो में काम किया. इस सीरियल में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो बोल-सुन नहीं सकती थी. सुरभि के इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुरक्षि को स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘इश्कबाज’ में भी देखा जा चुका है, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस सीरियल में सुरभि ने अन्निका ओबेरॉय का किरदार निभाया था. यह शो दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक रहा है. इसके अलावा उन्हें ‘संजीवनी’ में भी देखा जा चुका है. टीवी सीरियल्स में दमदार भूमिका निभाने वाली सुरभि को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि सही मायनों में सुरभि को पहचान एकता कपूर के शो ‘नागिन 5’ से मिली, जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. इस सीरियल में सुरभि और शरद मल्होत्रा की रोमांटिक केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. ‘नागिन 5’ के बाद सुरभि शरद मल्होत्रा के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आई थीं. यह भी पढ़ें: पिंक बूट्स पहनकर तेजस्वी प्रकाश ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस बोले- ये तो क्यूट भी है और हॉट भी… (Too Hot To Handle! Tejasswi Prakash’s Bold Photoshoot Goes Viral, See Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बताया जाता है कि वो दुबई के एक बिज़नेसमैन कर्ण शर्मा को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि लंबे समय से कर्ण शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. इतना ही नहीं सुरभि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और यहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सुरभि अपने फैन्स के साथ अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज़ को शेयर करती रहती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli