Entertainment

सुरभि चंदना ने शादी के दो महीने बाद उतारा चूड़ा, शेयर किया चूड़ा वधना का वीडियो, सास ने निभाई चूड़ा उतारने की रस्म (Surbhi Chandna Bids Adieu To Her Wedding Chuda, Her Mother In Law Performs The Traditional Ritual Of Chuda Bandhna)

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) फिलहाल वह अपने जीवन के बेस्ट फेज को एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) से शादी की है. उन्होंने जयपुर में शादी रचाई थी. उनकी शादी के जश्न ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और उनका ब्राइडल लुक भी खूब चर्चा में रहा था. और अब शादी के दो महीने बाद सुरभि ने ‘चूड़ा वधना’ (Chuda Bandhna) रस्म का एक वीडियो शेयर किया है.

सुरभि चंदना की शादी 2 मार्च को हुई थी और अब शादी के दो महीने बाद सुरभि ने शादी का चूड़ा उतारा है. चूड़ा को एक खास रस्म ‘चूड़ा वधना’ के तहत निकाला गया. कल अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) के दिन सुरभि के ससुराल में ये रस्म (Surbhi Chandna’s post wedding rituals) निभाई गई, जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और इस मौके पर इमोशनल होती भी नजर आई हैं. 

सुरभि ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी सास चूड़ा उतारने की रस्म (Surbhi Chandna Bids Adieu To Her Wedding Chuda) निभाती दिख रही हैं. चूड़ा उतारने के बाद उनकी सास उसे लाल चुनरी में लपेटकर रखती हैं. सुरभि को टीका और सिंदूर लगाकर उन्हें चूड़ियां पहनाती हैं. इसके बाद सुरभि चूड़ा को मंदिर में रख देती हैं.

ये रस्म निभाते हुए सुरभि काफी इमोशनल भी हो गईं. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरी ‘चूड़ा वधना’ की रस्म, यह चूड़ा मेरी जिंदगी का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया और इसका अपना एक फैन बेस था और फाइनली अक्षय तृतीया के इस खूबसूरत अवसर पर अपने दिल के टुकड़े को निकालने का समय आ गया है, ताकि इसे हमेशा के लिए संजोकर रख सकूं. बहुत मिस कर रही हूं.”

उनके इस वीडियो को अब फैंस के बेहद प्यार मिल रहा है. लोग कॉमेंट करके उनके द्वारा हर रीति रिवाज निभाने की तारीफ कर रहे हैं साथ ही कह रहे हैं कि वो भी उनके चूड़े को बहुत मिस करेंगे.

बता दें कि पंजाबी रीति के अनुसार दुल्हन को उसके मामा उसे चूड़ा देते हैं. इसे दुल्हन अपनी पसंद के अनुसार 40 दिन से लेकर डेढ़ साल तक पहनती है. बाद में चूड़े को उतारकर चूड़ियां पहनी जाती हैं और चूड़े को दुल्हन यादगार के तौर पर रख सकती है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

इन फन एक्टिविटीज़ से कम करें बच्चों का स्क्रीन टाइम (Reduce Your Children Screen Time With These Fun Activities)

इसमें कोई शक नहीं है कि टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव ने हमारे रोज़मर्रा के कई…

November 30, 2024

बाळासाहेब ठाकरे यांचा नातू करणार बॉलिवूडमध्ये पदार्पण (Thackeray Family Son Aaishvary Thackeray Bollywood Debut In 2025)

शिवसेनाप्रमुख दिवंगत बाळासाहेब ठाकरे यांचा राजकीय वारसा त्यांचे चिरंजीव उद्धव ठाकरे, नातू आदित्य ठाकरे आणि…

November 30, 2024

पंड्या स्टोर फेम अभिनेत्याने केली घटस्फोटाची घोषणा, पदरात आहे २ वर्षांची मुलगी (Pandya Store Fame Akshay Kharodia Aannounced Separation With Wife Divya Punetha)

तीन वर्षांपूर्वी दिव्या पुणेंथासोबत लग्नगाठ बांधणारा पांड्या स्टोअर फेम अभिनेता अक्षय खरोडिया याने सोशल मीडियावर…

November 30, 2024

शरद कपूर पर लगा महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR (Sharad Kapoor Accused Of Molesting Woman FIR Filed Mumbai Police Crime)

फिल्म दस्तक में सुष्मिता सेन और फिल्म 'जोश' में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान के…

November 30, 2024

कहानी- पेंसिल (Short Story- Pencil)

"… अपना बढ़ा कद दिखाकर मैं उन्हें भावहीन नहीं करना चाहता था. पुरानी संजोई यादें…

November 30, 2024
© Merisaheli