सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ अब शिकंजा कसता जा रहा है। सुशांत के पिता ने पटना में रिया के ख़िलाफ़ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी बताते हुए FIR दर्ज कराई है और इस मामले ने अब पूरी तरह नया मोड़ ले लिया.
इसी बीच सुशांत की एक्स गर्लफ़्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने Truth Wins की इमेज डाली है. लोगों को अंदाज़ा लग गया कि यह सुशांत मामले से जुड़ा उनका रिएक्शन है.
इसी बीच फैंस के भी रिएक्शन इस पोस्ट पर आने लगे और सबने कहा कि सुशांत को न्याय ज़रूर मिलेगा और सत्य की जीत होगी.
ग़ौरतलब है कि रिया पर काफ़ी गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर सुशांत के पैसों को हड़पने, सुशांत को मानसिक रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने, परिवार से दूर रखने और दवा के ओवर डोज़ जैसे आरोप लगे हैं. सुशांत की बहन ने भी कहा कि सुशांत रिया के साथ अनबन को लेकर परेशान थे. दरअसल सुशांत की आत्महत्या से कुछ रोज़ पहले ही रिया उन्हें छोड़कर चली गई थी और फ़ोन भी ब्लॉक कर दिया था जिसकी वजह से रिया पर संदेह जाता है.
"… आख़िर कौन लगती है वह तुम्हारी? क्या रिश्ता है उससे तुम्हारा?"सुनील को ग़ुस्सा तो…
टीवी पर देखे विज्ञापन, गूगल बाबा की जानकारी और लोगों की सुनीसुनाई बातों पर विश्वास…
सुंबुल तौकीर टीवी की एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर…
टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस को जहां अपना करियर बनाने के लिए परिवार से बगावत…
टीव्हीवरील 'छोटी बहू' फेम रुबिना दिलैक प्रेग्नंट असल्याची चर्चा सोशल मीडियावर बऱ्याच दिवसांपासून सुरू होती.…
छोट्या पडद्यावरील सर्वात लोकप्रिय जोडपे पंखुरी अवस्थी आणि गौतम रोडे सध्या त्यांच्या आयुष्यातील सर्वोत्तम क्षणांचा…