Categories: FILMEntertainment

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ FIR के बाद अंकिता लोखंडे ने पोस्ट किया- Truth Wins यानी सत्य की जीत! (Sushant Singh Rajput Case: Ankita Lokhande Says Truth Wins)

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ अब शिकंजा कसता जा रहा है। सुशांत के पिता ने पटना में रिया के ख़िलाफ़ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी बताते हुए FIR दर्ज कराई है और इस मामले ने अब पूरी तरह नया मोड़ ले लिया.

इसी बीच सुशांत की एक्स गर्लफ़्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने Truth Wins की इमेज डाली है. लोगों को अंदाज़ा लग गया कि यह सुशांत मामले से जुड़ा उनका रिएक्शन है.

इसी बीच फैंस के भी रिएक्शन इस पोस्ट पर आने लगे और सबने कहा कि सुशांत को न्याय ज़रूर मिलेगा और सत्य की जीत होगी.

ग़ौरतलब है कि रिया पर काफ़ी गंभीर आरोप लगे हैं. उन पर सुशांत के पैसों को हड़पने, सुशांत को मानसिक रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने, परिवार से दूर रखने और दवा के ओवर डोज़ जैसे आरोप लगे हैं. सुशांत की बहन ने भी कहा कि सुशांत रिया के साथ अनबन को लेकर परेशान थे. दरअसल सुशांत की आत्महत्या से कुछ रोज़ पहले ही रिया उन्हें छोड़कर चली गई थी और फ़ोन भी ब्लॉक कर दिया था जिसकी वजह से रिया पर संदेह जाता है.

यह भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे सोनू सूद: बर्थडे भी किया देश के नाम, देशभर में करेंगे फ्री मेडिकल कैम्प्स का आयोजन (Happy Birthday Sonu Sood: Sonu Sood to organize free medical camps across the country on the occasion of his birthday today)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- रिश्ता (Short Story- Rishta)

"… आख़िर कौन लगती है वह तुम्हारी? क्या रिश्ता है उससे तुम्हारा?"सुनील को ग़ुस्सा तो…

September 17, 2023

बिना मतलब मल्टीविटामिन खाना हो सकता है नुक़सानदेह (Side Effect Of Multi vitamins)

टीवी पर देखे विज्ञापन, गूगल बाबा की जानकारी और लोगों की सुनीसुनाई बातों पर विश्वास…

September 17, 2023

सनाया ईरानी ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी एमबीए की पढ़ाई, अपनी मां के कहने पर बनीं एक्ट्रेस (Sanaya Irani Left Her MBA Studies for Acting, Became an Actress on the Advice of Her Mother)

टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस को जहां अपना करियर बनाने के लिए परिवार से बगावत…

September 17, 2023

सरते शेवटी रुबीनाने गुड न्यूज दिलीच… पती अभिनव शुक्लासोबत शेअर केला बेबी बंपचा फोटो (Rubina Dilaik Confirms Pregnancy, Flaunts Baby Bump With Abhinav Shukla)

टीव्हीवरील 'छोटी बहू' फेम रुबिना दिलैक प्रेग्नंट असल्याची चर्चा सोशल मीडियावर बऱ्याच दिवसांपासून सुरू होती.…

September 17, 2023

पंखुरी आणि गौतमने आपल्या जुळ्या मुलांसह घेतले इस्कॉन मंदिरात दर्शन, पाहा सुंदर फोटो (Pankhuri Awasthy and Gautam Rode visit ISKCON temple with newborns for first time)

छोट्या पडद्यावरील सर्वात लोकप्रिय जोडपे पंखुरी अवस्थी आणि गौतम रोडे सध्या त्यांच्या आयुष्यातील सर्वोत्तम क्षणांचा…

September 17, 2023
© Merisaheli