Categories: FILMEntertainment

सुशांत के परिवार के वकील ने एम्स की रिपोर्ट को साज़िश बताया, तो भड़क गए चेतन भगत, कसा तंज कि सबूत दो! (Sushant Singh Rajput Case: Chetan Bhagat Slams Those Questioning AIIMS Report)

सुशांत सिंह की मौत का मामला सुलझ नहीं रहा और अब उसमें अलग मोड़ तब आ गया जब एम्स ने भी कूपर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मुहर लगा कर इसको आत्महत्या क़रार दिया. लेकिन परिवार और सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह इससे इत्तिफ़ाक़ नहीं रखते और उन्होंने इसको साज़िश बताते हुए नई फॉरेंसिक टीम के गठन की मांग कर दी.

लेकिन परिवार और वकील की यह मांग लेखक चेतन भगत को चुभ गई और इतनी चुभी कि वो भड़क गए. उन्होंने कहा कि एम्स की रिपोर्ट आपके मन मुताबिक़ नहीं आई तो आपने उसको करप्ट बता दिया. सुशांत के वकील के लिए चेतन ने तंज कसा कि यहां ईमानदार तो बस आप अकेले ही हैं.
चेतन का कहना है कि आप उस संस्था पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं जहां काम पाने के लिए सबसे कड़े टेस्ट्स से गुज़रना पड़ता है. मैं कभी एम्स नहीं गया, लेकिन आप दावा कर रहे हैं कि एम्स भ्रष्ट है?

यह तो ऐसी बात है कि आप कह रहे हैं दिल्ली आईआईटी करप्ट है. मैं नाराज हो जाऊंगा. कोई सबूत दीजिए.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी एक्ट्रेस सना खान ने धर्म को आधार मानते हुए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री (Big Boss Fem Actress Sana Khan Quits Film Industry)

Geeta Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

मैं आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. हमारे स्कूल से प्रति वर्ष संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli