स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं. स्वरा बिंदास बोलती हैं और खुद ही कंट्रोवर्सीज (Swara Bhaskar controversy) को इनवाइट करती हैं. अपने बयानबाजी को लेकर वो अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं. एक बार फिर स्वरा भास्कर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वो अपने बयानों को लेकर नहीं, बल्कि अपने बढ़े हुए वजन को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें (Swara Bhaskar latest pics) देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं.
फहाद अहमद से शादी, फिर एक बेटी की मां बनने के बाद स्वरा भास्कर फिल्मों से बिल्कुल दूर हैं, लेकिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनके पति, राजनेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) चुनाव लड़ रहे हैं और स्वरा लगातार उनके साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. चुनावी रैलियों की कई तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें स्वरा इतनी बदली हुई नजर आ रही हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. उनकी तस्वीरों को लेकर अब लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
दरअसल शादी से पहले कर्वी फिगर के साथ खूबसूरत दिखने वाली हसीना स्वरा अब बेडौल हो गई हैं. उनके फूले गाल, गुब्बारे जैसी बॉडी, बेरौनक चेहरा देखकर लोग हैरान रह गए हैं और लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ये स्वरा भास्कर ही हैं, जो कभी अपनी बेबाकी के साथ साथ अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं.
इसके अलावा स्वरा की एक और तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वो अपने पति के साथ मौलाना से मिलने गई हैं. ये तस्वीर खुद उनके पति ने X पर शेयर की है. इस तस्वीर में पीच सूट पहने और सिर पर दुपट्टा ओढ़े स्वरा इतनी बेडौल लग रही हैं कि लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए हैं. स्वरा के इस बढ़े हुए वजन और फूली हुई बॉडी को लेकर अब यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं. कोई उन्हें गुब्बारा तो कोई फुले गाल वाली कह रहा है तो कोई कह रहा है ये तो निकाह के बाद सच में आपा बन गई हैं.
बता दें कि स्वरा ने 2023 में फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से गुपचुप शादी रचाई थी. शादी के सात महीने बाद ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है. फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं और फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.
ज्येष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता यांची लेक मसाबा गुप्ता तीन महिन्यांपूर्वी आई झाली. प्रसिद्ध फॅशन डिझायनर…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड के उन टॉप…
बॉलिवूडचा प्रसिद्ध आणि लोकप्रिय दिग्दर्शक करण जोहर याला आज कोणत्याच ओळखीची गरज नाही. करण अशा…
30 की उम्र के बाद ख़ासतौर पर महिलाओं को ज़्यादा कैल्शियम की आवश्यकता होती है,…
मकर संक्रांति 2025 इस वर्ष 14 जनवरी, मंगलवार को मनाई जाएगी. वैदिक पंचांग के अनुसार,…
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लाड़ले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और पूर्व…