Entertainment

बीमार हैं ‘तारक मेहता’ के सोढ़ी, परेशान पिता ने बताया- गुरुचरण सिंह का इलाज चल रहा है लेकिन सुधार में… (‘Taarak Mehta’s Sodhi is ill, Worried Father Told – Gurucharan Singh is Undergoing Treatment But Improvement…)

लापता होने के करीब 25 दिन बाद जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) अपने घर लौटे तो उनके पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. बेटे के वापस लौटने की खुशी में उनके पिता हरगीत सिंह को लगा जैसे कि उन्हें नया जन्म मिल गया है. बता दें कि एक्टर 22 अप्रैल से लापता थे और फिर 18 मई को घर वापस लौटे थे. गुरुचरण सिंह फिलहाल अपने पिता के पास हैं, लेकिन उनके पिता को बेटे की चिंता काफी सता रही है, क्योंकि गुरुचरण सिंह की तबीयत खराब चल रही है. बेटे की इस हालत को देखकर उनके पिता काफी परेशान हैं और उनका कहना है कि उनके बेटे का इलाज चल रहा है, लेकिन उनकी सेहत में सुधार काफी धीरे-धीरे हो रहा है.

तारक मेहता के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह के पिता हरगीत सिंह ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है, वो अपने साथ मोबाइल फोन भी नहीं रखते हैं और अपना नंबर भी बंद किया हुआ है. उन्होंने कहा कि गुरुचरण के लौटने के बाद उनकी तबीयत तो सुधरने लगी है, लेकिन उनके बेटे बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें: लापता होने के 25 दिन बाद घर वापस लौटे ‘तारक मेहता’ के सोढ़ी, गुरुचरण सिंह के गायब होने की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश (Missing Taarak Mehta Fame Actor Gurucharan Singh Return Home After 25 Days of, You Will Be Shocked to Know The Reason)

हरगीत सिंह की मानें तो गुरुचरण सिंह जब घर वापस लौटे थे, तब वो काफी कमजोर दिख रहे थे. धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है, लेकिन तबीयत में जल्दी सुधार होता दिख नहीं रहा है. इसी बात को लेकर हरगीत सिंह को अपने बेटे की चिंता सता रही है.

बता दें कि गुरुचरण सिंह जब वापस लौटे थे, तब उन्होंने पुलिस को बताया था कि वो आध्यात्मिक सफर पर निकले थे, जिसकी जानकारी उनके पिता हरगीत सिंह को भी नहीं थी. हरगीत सिंह ने यह भी बताया कि बेटे से उनकी ज्यादा बात नहीं हुई. वो अपनी मां से ज्यादा बात करते हैं. हो सकता है कि उन्होंने अपनी मां को इस बारे में कुछ बताया हो. हरगीत सिंह ने कहा कि गुरुचरण ने उनसे अपने आध्यात्मिक सफर को लेकर कुछ भी नहीं कहा.

रिपोर्ट्स की मानें तो अपने पैरेंट्स की खराब तबीयत के चलते गुरुचरण सिंह ने साल 2020 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया था. शो को अलविदा कहने के बाद वो पालम स्थित अपने घर आ गए थे. शो में काम करने के दौरान वो मुंबई में रहते थे, जबकि उनके पैरेंट्स पालम में. हालांकि जब उनके पिता से पूछा गया कि क्या गुरुचरण सिंह फिर से एक्टिंग में जाएंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी उनके बेटे ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है, क्योंकि उनके बेटे को खुद समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करना है. यह भी पढ़ें: क्या ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ के रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह ने खुद रची थी अपने गायब होने की साजिश? (Did Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Roshan Singh Sodhi urf Gurucharan Singh Plan His Own ,’Disappearance’?)

इंटरव्यू में हरगीत सिंह ने यह भी कहा कि गुरुचरण अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखते हैं और उन्होंने अपना नंबर भी कई दिनों से बंद कर रखा है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे, लेकिन न तो वो फ्लाइट पर चढ़ा और न ही वो मुंबई पहुंचे. जिसके बाद परेशान परिवार वालों ने पालम थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. लापता होने के 25 दिन बाद एक्टर वापस लौट आए थे और बताया था कि वो आध्यात्मिक सफर पर गए थे. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli