टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. भले ही गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने इस शो को कई साल पहले ही अलविदा कह दिया था, लेकिन उनके किरदार को लोग आज भी काफी मिस करते हैं. लापता होने की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके एक्टर की अब तबीयत खराब हो गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. तारक मेहता के सोढ़ी ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर अपनी तबीयत के बारे में बताते हुए कहा है कि उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है.
टीवी के रोशन सिंह सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अस्पताल में भर्ती हैं और आईवी ड्रिप लगवाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी हालत काफी खराब हो गई है, जिसके बाद से फैन्स भी उनकी सेहत को लेकर परेशान हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: क्या तारक मेहता… में फिर नजर आएंगे सोढ़ी? शो में कमबैक के सवाल पर बोले गुरुचरण सिंह- ‘भगवान जाने, रब जाने’ (Will Sodhi be seen again in Taarak Mehta…? On the question of Comeback in show, Gurucharan Singh said – ‘God knows’)
वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुचरण सिंह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं और उनके हाथ में आईवी ड्रिप लगी हुई है. उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके साथ क्या हुआ है, वो जल्द ही बताएंगे और उन्होंने अपने चाहने वालों को गुरु पर्व की बधाइयां भी दी हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘कल गुरु पर्व ते गुरु साहेब जी ने मैनु नवा जीवन बख्शिया, गुरु साहेब जी नू असीमित अनंत काल धनवाद जी ते ऐप सारिया नू जिन्ना दे गुरु साहेब जी दी किरपा सदके अज्ज आप जी दे सामने जिंदा हां, सबनु दिलो नमकार ते धनवाद…सभी को धन्यवाद.’
अस्पताल से शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद गुरुचरण सिंह के फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ‘सर अभी आप की तबीयत तैसी है, कैसे हो आप?’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘सोढ़ी साहब क्या हुआ, नया साल में दो पेग लगा लिया क्या?’ जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘जल्दी ठीक हो जाओ सोढ़ी प्रा’, उधर चौथे यूजर ने लिखा है- ‘पाजी टेक केअर, आप एक बेहतरीन एक्टर हैं.’ यह भी पढ़ें: बीमार हैं ‘तारक मेहता’ के सोढ़ी, परेशान पिता ने बताया- गुरुचरण सिंह का इलाज चल रहा है लेकिन सुधार में… (‘Taarak Mehta’s Sodhi is ill, Worried Father Told – Gurucharan Singh is Undergoing Treatment But Improvement…)
गौरतलब है कि साल 2024 में गुरुचरण सिंह एकाएक तब सुर्खियों में आ गए थे, जब करीब एक महीने के लिए वो रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे. घर से निकलने के बाद काफी देर तक जब वो वापस नहीं आए तो उनके पिता ने दिल्ली के एक पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि एक महीने बाद गुरुचरण वापस घर लौट आए थे, जिससे उनके फैन्स को काफी राहत मिली थी.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…
ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…
समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…