FILM

टीवी कमर्शियल से इन सितारों ने की थी अपने करियर की शुरुआत, आज होती है बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में गिनती (These Stars Started Their career with TV Commercial, Today They are Superstars of Bollywood)

बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए उन्हें शुरुआत में काफी स्ट्रगल करने पड़े थे, तब जाकर वो कामयाबी के इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. फिल्मों के ज़रिए अपने करियर का आगाज़ करने से पहले कई सेलेब्स टीवी कमर्शियल में नज़र आ चुके हैं और विज्ञापनों के ज़रिए उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. इस लिस्ट में सलमान खान और ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

सलमान खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान का सिक्का चलता है और वो लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि सलमान खान ने हिंदी फिल्मों में आने से पहले टीवी पर काम किया था. उनका पहला टीवी कमर्शियल लिम्का सॉफ्ट ड्रिंक का था और इस विज्ञापन के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरु किया और आज वो बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते हैं. यह भी पढ़ें: नीसा देवगन से लेकर सुहाना खान तक, अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं बॉलीवुड के ये फेमस स्टारकिड्स (From Nysa Devgan to Suhana Khan, These Famous Bollywood Starkids are often Targeted by Trolls)

ऐश्वर्या राय बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पूर्व मिस वर्ल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. हालांकि ऐश्वर्या राय ने अपने स्क्रीन करियर की शुरुआत कैमलिन पैंसिल के विज्ञापन से की थी, लेकिन उन्हें आमिर खान और महिमा चौधरी के एक पेप्सी ऐड से पहचान मिली थी, जिसके बाद साल 1997 में ऐश ने साउथ की फिल्म ‘इरुवर’ से अपने फिल्मी करियर का आगाज़ किया था.

शाहिद कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने इंडस्ट्री में अपना जो मुकाम हासिल किया है, उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम करने वाले शाहिद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी कमर्शियल से की थी. उन्होंने आयशा टाकिया के साथ पहली बार एक टीवी एड किया था और उसके बाद वो बड़े पर्दे पर नज़र आए.

अनुष्का शर्मा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक कामयाब एक्ट्रेस मानी जाती हैं. बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आज़माने से पहले अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत स्किनकेयर कंपनी सेबोलिन के एक विज्ञापन से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2008 में शाहरुख खान के साथ रोमांटिक फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

वरुण धवन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर वरुण धवन ने साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने भी डेब्यू किया था. हालांकि उससे भी पहले उन्हें बॉर्नविटा के एक टीवी कमर्शियल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा जा चुका है.

दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि फिल्मी दुनिया में एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले दीपिका ने कोलगेट के एक ऐड में काम किया था. विज्ञापन में नज़र आने के बाद दीपिका ने साल 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

प्रीति जिंटा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं, जिन्होंने फिल्मों में डेब्यू करने से पहले टीवी कमर्शियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने पर्क और लिरिल साबुन का ऐड किया था, जिसके बाद उन्हें दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी मिली थी. यह भी पढ़ें: अपनी फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से दिल लगा बैठीं ये अभिनेत्रियां, उनके साथ शादी करके हुईं सेटल (These Actresses Fell in Love With Director-Producer of Their Film, Married and Settled with Them)

यामी गौतम

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने कई फिल्मों में काम किया है और दर्शकों के बीच उनकी एक खास पहचान बन चुकी है. हालांकि उन्होंने फिल्मों में आने से पहले कई टीवी कमर्शियल्स में काम किया था. फिल्म विकी डोनर में काम करने से पहले यामी को कई टीवी ऐड में देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli