Entertainment

विक्की कौशल की ‘एक्स गर्लफ्रेंड’ कहकर बुलाए जाने पर इस एक्ट्रेस को आता है बहुत गुस्सा, बोलीं- ‘दर्द होता है’ (This Actress Gets Angry on Being Called Vicky Kaushal’s ‘Ex-Girlfriend’, She said – It Hurts)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. सीक्रेट तरीके से काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को ग्रैंड वेडिंग की थी. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि विक्की को डेट करने से पहले कैटरीना कैफ का नाम रणबीर कपूर और सलमान खान से जुड़ा था, लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्मी दुनिया में कामयाबी हासिल करने से पहले विक्की कौशल एक एक्ट्रेस को डेट किया करते थे. उस एक्ट्रेस को आज विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड (Ex-Girlfriend) कहकर बुलाया जाता है तो उन्हे गुस्सा आता है, एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इससे दर्द होता है.

विक्की कौशल पिछले 9 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. कैटरीना कैफ के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले एक्टर का नाम तापसी पन्नू, बनीता संधू और श्वेता त्रिपाठी के साथ जोड़ा गया था, लेकिन यह सब महज अफवाहें साबित हुई थीं. यह भी पढ़ें: विक्की कौशल ने वाइफ कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी पहली बार चुप्पी, कहा – गुड न्यूज हम आपको बता देंगे (Vicky Kaushal Spoke For The First Time On The News Of Katrina Kaif Pregnancy, Says- We Will Tell You The Good News)

हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोहरत हासिल करने से पहले उनका नाम एक्ट्रेस हरलीन सेठी से जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थें, लेकिन अचानक से विक्की की पसंद बदल गई और उन्होंने हरलीन से ब्रेकअप कर लिया. बताया जाता है कि विक्की से ब्रेकअप के बाद हरलीन काफी टूट गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस को तब ज्यादा गुस्सा आता है, जब ब्रेकअप के सालों बाद भी लोग उन्हें विक्की की एक्स-गर्लफ्रेंड कहकर बुलाते हैं.

फिल्मीज्ञान से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस हरलीन सेठी ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. इस बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अपनी पहचान को लेकर समस्या हुई है, क्योंकि उन्हें अक्सर विक्की कौशल की एक्स-गर्लफ्रेंड के रूप में लेबल किया जाता रहा है?

इस सवाल का जवाब देते हुए हरलीन सेठी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे इंस्टाग्राम बायो में दो शब्द हैं, ‘आई एम’ आगे कुछ नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे किसी भी चीज से खुद को पहचानने में समस्या होती है. उन्होंने कहा कि मैं खुद को एक एक्ट्रेस के रूप में कभी नहीं देखती हूं और न ही कहती हूं. मुझे लाइफ में कई भूमिकाएं निभानी हैं, एक बेटी, बहन या दोस्त…

जब उनसे पूछा गया कि क्या विक्की कौशल के साथ उनका रिश्ता आज भी कायम है या फिर वो मूव ऑन कर चुकी हैं? इसका जवाब देते हुए हरलीन ने कहा- मुझे लगता है कि आप जीवन में मिले सभी एक्सपीरियंस से बने हैं, इसलिए आपके जीवन में आने वाले हर इंसान या हर चीज के लिए आभारी होना जरूरी है. इसने आपको कुछ अनुभव, कुछ सबक दिए हैं. इसके बाद हरलीन ने कहा कि अतीत से किसी चीज को पकड़कर रखने का कोई मतलब नहीं है. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ के पास है पूरी अलमारी और मेरे पास सिर्फ एक दराज, विक्की कौशल ने बताया- घर में कौन करता है सबसे ज्यादा क्लेश (Katrina Kaif Has a Whole Wardrobe and I Have Only One Drawer, Vicky Kaushal Revealed – Who is Most Kaleshi in The House?)

गौरतलब है कि इससे पहले एक इंटरव्यू में हरलीन सेठी ने बताया था कि कैसे विक्की कौशल के साथ ब्रेकअप की अफवाहों से उनके करीबी लोग बेहद परेशान हो गए थे. बता दें कि हरलीन सेठी और विक्की कौशल का ब्रेकअप साल 2019 में हुआ था. कथित तौर पर दोनों का ब्रेकअप तब हुआ था, जब विक्की को फिल्म ‘उरी’ से सक्सेस मिलनी शुरु हो गई थी. एक्टर की कामयाबी के साथ ही दोनों का रिश्ता कमजोर हो गया और दोनों के रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- दो जोड़ी मुस्कान… (Short Story- Do Jodi Muskan…)

पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…

September 8, 2024

तौबा तौबा फेम सिंगरला लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये चपलेचा मार, व्हिडिओ होतोय व्हायरल (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At Live Concert)

लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…

September 8, 2024
© Merisaheli